छत्तीसगढ़: हमे ना तो भरपेट खाना मिलता हैं न ही साबुन तेल! शराबी अधीक्षक की हरकतो से परेशान आदिवासी छात्रों ने कलेक्टर से की शिकायत…

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में आश्रम-छात्रावासों में अव्यवस्था से जूझ रहे विद्यार्थियों की समस्या को बढ़ाने में कुछ आश्रम अधीक्षकों की भूमिका भी हमेशा से सामने आती रही है।
अधिकारियों की लापरवाह अधीक्षकों पर मेहरबानी से मामले लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। ताजा मामला कलेकल्याण विकासखंड में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालक आश्रम गुड़से का सामना आया है। यहां अधीक्षक धीरज कुमार नाग पर आश्रम के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने शराब पीकर ड्यूटी पर आने, धमकाने और गाली गलौज करने का आरोप लगाते कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत करने की बात कही है। अभी उन्होंने विभागीय अधिकारियों तक शिकायत पहुंचा दी है।
बच्चों ने ग्राम सरपंच से मिलकर उनसे भी अधीक्षक की शिकायत की है। इधर शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ने जिला मुख्यालय से जांच टीम गठित कर गुड़से भेजा है। देर समाचार लिखे जाने तक जांच टीम वापस नहीं लौटी थी। ज्ञात हो कि धीरज कुमार नाग इसके पहले भी इसी आश्रम में पदस्थ थे और ऐसी हरकतों के कारण पूर्व में निलंबित किए गए थे।
स्थानीय स्तर पर विभागीय अधिकारियों की मेहरबानी के कारण वह कुछ दिनों बाद ही निलंबन से बहाल कर दिए और उनकी दोबारा उसी आश्रम में पदस्थापना भी कर दी गई। अफसरों की मेहरबानी से आश्रम अधीक्षक की मनमानी नहीं रूक रही है।
अभिभावकों ने बताया कि अधीक्षक के गलत आचरण के कारण सौ सीटर बालक आश्रम में 30 बच्चे ही अभी रह रहे हैं, जबकि गुडसे गांव के 40 बच्चे मजबूरी में अपना क्षेत्र छोड़कर मेटापाल व कटेकल्याण के पोटाकेबिन में रह रहे हैं। बच्चों को पर्याप्त भोजन भी नहीं दिया जाता है और साबुन तेल व अन्य सामग्रियों भी कम ही दी जाती हैं।
बच्चों का राशन ले जाते हैं अधीक्षक
गुड़से के ग्रामीणों ने दावा किया कि अधीक्षक आश्रम से बच्चों के हिस्से का राशन भी ले जाते हैं। बच्चों की शिकायत पर सरपंच लता और पूर्व सरपंच छन्नाू ताती व कुछ पंचों ने कहा कि अभिभावक आश्रम अधीक्षक के खिलाफ शिकायत की जांच और कार्रवाई नहीं होने पर आश्रम से बच्चों को निकाल लेने की बात कह रह रहे हैं।
दंतेवाड़ा आजाकवि सहायक आयुक्त आनंदजी सिंह ने कहा, आश्रम की जांच के लिए टीम भेजी गई है। अधीक्षक पर लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया गया है। जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

