छत्तीसगढ़: नौकरी लगाने के नाम पर लिए 13 लाख रुपये !कोचिंग संचालिका गिरफ्तार ..

wp-1659186252387-780x470.jpg

जांजगीरः नवागढ़ के पूर्व बीईओ स्वर्गवासी राजीव नयन शर्मा के परिजनों के खिलाफ बेरोजगारों ने मोर्चा खोल दिया है। बीईओ का निधन तो हो गया है पर परिणाम उसके परिजन भुगत रहे हैं। 3 महिलाओं की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उनकी पत्नी और कोचिंग संचालन में सहयोगी उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

मामला विस्तार से

जांजगीर चांपा से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। जिसमें एक कोचिंग संचालक की पत्नी के ऊपर नौकरी लगाने के नाम पर ₹13 लाख रू .की ठगी का आरोप लगा है। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी करुणा शर्मा जो R1 फेस , रामा लाइफ सिटी बिलासपुर मे रहती है। करुणा 2017-18 में जांजगीर चंदनिया पारा में अपने पति स्वर्गीय राजीव नयन शर्मा के साथ मिलकर विजन इंस्टिट्यूट चला रही थी। करुणा ने वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सहायक शिक्षक एवं सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला में नौकरी के नाम से विजन इंस्टिट्यूट में कोचिंग करने वाली सीमा वस्त्रकार से 5.50 लाख, राधिका कश्यप एवं रंजीता कश्यप से 4, 4 लाख रुपए कुल तेरह लाख 50 हजार रुपए लिए और नौकरी लगाने की बात कही। नौकरी नहीं लगने के कारण जब इन लोगो ने करुणा शर्मा को दिए गए रकम को वापस मांगने लगे तो करुणा शर्मा टालमटोल करने लगी और पैसे वापस नहीं किए।जिसके बाद प्राथियो ने जांजगीर थाने में करुणा शर्मा के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कराया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए महिला आरोपी करुणा शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी रामा लाइफ सिटी थाना सकरी जिला बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

प्रर्थियो की लंबी लाइन

नवागढ़ के पूर्व वीडियो स्वर्गीय राजीव नयन शर्मा का विजन इंस्टीट्यूट जांजगीर जिले में एक तरफा चल रहा था। जिसमें सैकड़ों की तादाद पर छात्र कोचिंग करते थे। उस दौरान सैकड़ों की तादाद में वैकेंसी भी निकलती थी । अपने आप को मंत्री से अच्छी पकड़ बताते हुए सभी को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देता था। जिसके झांसे में आकर तकरीबन 39 छात्रों ने उसे एक करोड़ ₹64 की रकम दे दी थी। आखिरकार किसी की नौकरी नहीं लगी।

और भी एफआईआर दर्ज होना बाकी है: बचे हुए 39 छात्रों के पास पैसा देने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। जिस कारण वह और एफ आई आर दर्ज नहीं करा पा रहे हैं।