खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 13 वर्षीय बच्चे समेत पिता की दर्दनाक मृत्यु…..

IMG-20220729-WA0010.jpg

जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है की सन्ना तहसील अंतर्गत हर्राडिपा गांव के निवासी 32 वर्षीय सीताराम अपने 13 वर्षीय बेटे अजय के साथ खेत मे काम कर रहा था। तभी गरज व चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। दोनों पिता-पुत्र बारिश से बचने के लिए सुरक्षित ठिकाने पर जा रहे थे। तभी आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र में लगातार आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीणों की मौत हो रही है। पिछले कुछ समय से अब तक दर्जनों मौतें आकाशीय बिजली से हो चुकी है।

Recent Posts