कोरबा शिक्षको में आपस में ही ठनी,जुबानी विवाद से बढ़कर बात पहुँची जूता मारने तक…

कोरबा – यहां दो शिक्षकों में आपस में ही ठन गई है। इनकी ठनाठनी में स्कूल का माहौल बिगड़ने के साथ ही महकमे की भी किरकिरी हो रही है। बात जुबानी विवाद से बढ़कर जूता मारने तक पहुंच गई है तो यह हद है।
मामला कोरबा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधीन हायर सेकेंडरी स्कूल पीडब्ल्यूडी रामपुर का है।
यहां संकुल समन्वयक (सीएसी) के पद को लेकर दो शिक्षकों में ठन गई है। दोनों शिक्षक अधिकारी के सामने भी उलझ गए, लेकिन मामला सुलझा नहीं है। घटना के संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
दरअसल, बात कुछ इस तरह है कि पीडब्ल्यूडी, रामपुर संकुल के सीएसी (संकुल समन्वयक) एसके द्विवेदी 30 जून को सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्ति उपरांत रिक्त पद पर मिडिल स्कूल के शिक्षक वीरु गुप्ता को यहां के प्राचार्य जो कि संकुल के नोडल अधिकारी भी हैं, ने संकुल समन्वयक का कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
दूसरी ओर एसके द्विवेदी ने सहायक संचालक बिलासपुर से अपने कार्यकाल का एक्सटेंशन करा लिया और बतौर संकुल समन्वयक का कार्य करने के लिए प्रभार लेने पीडब्ल्यूडी संकुल पहुंच गए। यहां प्रभार लेने और हस्ताक्षर करने को लेकर वीरु गुप्ता और एसके द्विवेदी के बीच कहा-सुनी हुई।
बातों ही बातों में द्विवेदी ने पीडब्ल्यूडी के प्राचार्य कक्ष में अपने पैर से जूता निकालकर टेबल पर रख दिया और हाव-भाव बताते हैं कि उन्होंने वीरु गुप्ता से कहा कि ले जूता मार ले.। 21 जुलाई को सुबह 11.30 से 12 बजे के मध्य हायर सेकेण्डरी स्कूल पीडब्ल्यूडी रामपुर के प्राचार्य दफ्तर में यह घटनाक्रम हुआ जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। यही नहीं प्रभार लेने को लेकर बीईओ के समक्ष भी ये दोनों उलझ चुके हैं।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

