छत्तीसगढ़: 10 दिन के अंदर वेतन नही मिला तो करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल..! छत्तीसगढ़ मे मनरेगा के 33,000 कर्मचारियों को 1 साल से नहीं मिला वेतन…
रायपुर. मनरेगा के कर्मचारियों को पेमेंट नहीं मिलने से कर्मचारी आक्रोशित हैं. किसी को 9 महीने तो किसी को 1 साल का वेतन नहीं मिला है. वहीं कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर 10 दिन के अंदर भुगतान नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. जानकारी के अनुसार लगभग 33,000 कर्मचारी को 1 साल से वेतन नहीं दिया गया है.
छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष किरण प्रधान ने बताया कि DSAF, BSAF, DEF के वेतन और SHG, VRP, VSA, के मानदेय समस्त अधिकारी कर्मचारियों को पिछले 9 महीने से तो किसी को 1 साल से वेतन नहीं मिला है. कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं. लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. आज फिर अंकेक्षण संचालक को ज्ञापन सौंपे हैं, उन्होंने कहा है कि केंद्र से भुगतान नहीं हुआ है. भुगतान लटका हुआ है. कई बार डिमांड लेटर भेजा जा चुका है. अभी हाल में 2 करोड़ रुपये जारी किया गया है. लेकिन पैसा अकाउंट में अभी नहीं आया है.
साथ ही बताया कि वेतन नहीं मिलने से अब हालात ये हो गया है कि उधारी और खर्चों में दब गए हैं. घर वालों को लगने लग गया है कि हमारी नौकरी चली गई है. बार-बार अधिकारियों को फोन लगाते हैं, बार-बार कहा जाता है कि 15 दिनों में हो जाएगा. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. साल गुजर गया है. अब भी वही रट लगाया जा रहा है कि केंद्र से पैसा नहीं आया है तो कैसे भुगतान करें सैलरी दें कहा जा रहा है. दिल्ली जाकर मांग करो हमें तो काम छत्तीसगढ़ में दिया गया है, तो भुगतान यहीं से होना चाहिए. यदि हमारी मांग नहीं मानी जाती है और 10 दिन के भीतर सैलरी नहीं दी जाती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
