रोमांचक मैच में भारत अंतिम गेंद पर जीता ,वेस्टइंडीज के फाइटबैक ने दोगुना किया मजा….

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में जैसा हल्का मुकाबला सोचा था वैसा नहीं हुआ और इसके पीछे विंडीज का जबरदस्त फाइटबैक जिम्मेदार है।
शिखर धवन समेट टॉप के तीन बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर 330-340 के करीब जाता दिख रहा भारत अंतिम 15 ओवर में कैरेबियाई गेंदबाजी के सामने नतमस्तक था क्योंकि इस दौरान टीम इंडिया ने 5 विकेट खोए और छह से कम के रन प्रति ओवर की दर से बैटिंग की। कुल मिलाकर स्कोर बोर्ड पर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन देखने को मिले।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने बैटिंग में भी शुरू से आखिर तक लड़ाई लड़ी और 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए।
माना गया कि विंडीज के बल्लेबाजों को काफी पहले ही समेट दिया जाएगा क्योंकि वे टी20 स्टाइल ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन कोच फिल सिमंस की बात के मुताबिक उनकी टीम खेलती हुई दिखाई दी। सिमंस ने सीरीज से पहले कहा था कि वे अपनी टीम से उम्मीद करेंगे भारत के खिलाफ 50 ओवर खेलना पहली प्राथमिकता हो।
वेस्टइंडीज ने शुरू के 35 ओवर बाद मैच में जान फूंक दी
इस बार वैसा ही प्रयास हुआ जब साई होप को 7 रनों पर गंवाने वाली मेजबानों ने काइल मेयर्स और शामराह ब्रुक्स के जरिए टिकाऊ और तूफानी साझेदारी बना दी। 117 रनों की यह पार्टनरशिप तब टूटी जब ब्रुक्स 61 गेंदों पर 46 रन बनाकर ठाकुर का शिकार बने। इसके बाद भारत को तुरंत एक और राहत मिली क्योंकि 68 गेंदों पर 75 रन बनाकर मेयर्स भी ठाकुर के शिकार हो गए।
हालांकि फिर निकोलस पूरन (25) और ब्रेडन किंग (54) ने खेल आगे बढ़ाया। सिराज ने पूरन को आउट करके भारत को दिन का सबसे अहम विकेट दिलाया तो अगले बल्लेबाज रॉवमैन पॉवेल को चहल ने आउट कर मैच का पहला शिकार किया।
अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को 15 रनों की दरकार थी
इसके बाद अकील होसेन और ब्रेंडन किंग ने छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़कर भारत को चैन की सांस नहीं लेने दी। चहल ने किंग को आउट कराकर मैच में वापसी कराई लेकिन होसेन और रोमारियो शेफर्ड ने 7वें विकेट के लिए मैच जिताने वाली साझेदारी करनी शुरू कर दी।
शेफर्ड खासकर निर्मम थे। उन्होंने बड़े शॉट्स लगाए और भारत से मैच छीनने वाली पारी खेलना जारी रखा। आलम यह था कि अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को 15 रनों की दरकार थी।
सिराज अंतिम ओवर फेंकने आए
सिराज अंतिम ओवर फेंकने आए और उनके सामने अकील होसेन थे। पहली गेंद वाइड यॉर्कर थी जिस पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर भी मात्र एक ही रन बना। अब रोमारियो फिर क्रीज पर आ चुके थे और उन्होंने फिर आसान चौका लगा दिया। शेफर्ड ने सिराज द्वारा लगातार लेग स्टंप पर की गई खराब लाइन का जमकर फायदा उठाया। इस वजह से अंतिम ओवरों में वेस्टइंडीज और शेफर्ड को मैच इतना करीब लेकर जाने में मदद मिली।
रोमाचंक मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे भारत
सिराज ने फिर से लेग स्टंप पर अगली गेंद फेंकी और बल्लेबाज ने दो रन चुरा लिए। अब दो गेंद पर 8 रन चाहिए थे लेकिन सिराज ने फिर हदें पार करते हुए लेग स्टंप से बहुत बाहर गेंद फेंकी जो वाइड हुई। ध्यान देने वाली बात है कि सिराज ने पिछले ओवर में भी लगातार यही गलती की थी जिससे उन्होंने कोई सबक नहीं लिया।
सिराज ने किसी तरह 5वीं गेंद ऑफ स्टंप पर फेंकी, उनकी लाइन शानदार थी। यॉर्कर पर बल्लेबाज ने फिर से दो रन लेने में कामयाबी हासिल की। अंतिम गेंद पर 5 रन चाहिए थे। सिराज ने अंतिम गेंद फिर थोड़ी लेग स्टंप पर डाली लेकिन इस बार शेफर्ड का संपर्क नहीं हो सका और भारत 3 रनों से रोमाचंक मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हो गया।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

