सारंगढ़ के बाद अब बरमकेला डायारिया ने फैलाया पांव, बेंगची सरपंच दुलार साहु प्रशासन के साथ मिलकर कर रहे सराहनीय काम….

रायगढ़: बरमकेला अंचल में जैसे जैसे मौसम परिवर्तन हो रहा है क्षेत्र को रास नही आ रहा है, अभी वर्तमान मे बरमकेला के इलाके मे डायरिया का खौफ लोगो मे बना हुआ है बरमकेला से ही कुछ किलोमीटर दूर गाँव बेंगची मे इसका प्रकोप और भी बुरी तरह से फैला हुआ है जहा बताया जा रहा है की यहां रविवार से उल्टी दस्त का प्रकोप चल रहा है जहा लगातार उल्टी दस्त के मरीज लगातार बढ़ोतरी हो रही है यह बात भी सामने आ रही है की इसके कारण दो लोगो की मौत हो चुकी है लेकिन स्वास्थ विभाग के द्वारा मौत का अन्य कारण बताया जा रहा है।
जिला स्वास्थ अधिकारी और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर चौपाल मे कैम्प लगाकर जाँच किया जा रहा है जिसमे लोगो को बचाव के लिए लोगो को उपयुक्त टैबलेट पावडर दिये जा रहे है गंभीर लोगो को बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है।
बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के भिड़ भाड़ कार्यक्रम के आयोजन पर रोक-
तहसीलदार बरमकेला के द्वारा सरपंच बेंगची को पत्र के माध्य्म से निर्देशित किया है की गाँव मे डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है यह अन्य व्यक्ति या समुदाय तक ना फैले इसलिए गाँव मे धार्मिक ,समाजिक या अन्य प्रकार के आयोजन हेतु किसी सक्षम अधिकारी के आदेश बिना रोक लगाई जाति है, इसका पालन ना होने पर कार्यवाही हो सकती है।
धूमाभाटा और बहलीडीही मे भी इसका असर-
उल्टी और दस्त की शिकायत धूमाभाटा और बहलीडीही मे भी आ रही है लेकिन वहाँ परिस्थिति इतनी भयवाहक नही है बताया जा रहा है की दोनो गाँव मे स्थिति नियत्रण मे है इसके साथ ही कुछ और गांवो से भी एकाध मामले सामने आ रहे है।
प्रशासनिक आदेश के अनुसार कर रहा हुं काम, स्थिति मे थोड़ा सुधार – दुलार साहु
गाँव मे डायरिया के कारण माहौल थोड़ा असहज बना हुआ है दो लोगो की अब तक इससे मृत्यु हो चुकी है परन्तु अभी इस पर कुछ हद तक नियत्रण हो गया है।
स्थिति अभी फिलहाल नियत्रण करने की कोशिश की जा रही है जो मौते हुई है वो उल्टी दस्त या डायरिया के कारण नही है बल्कि किसी अन्य बीमारी से ग्रसित होने के कारण हुई है।
अवधेश पाणीग्राही,विकास खंड चिकित्सा अधिकारी
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

