स्कूल ड्रेस मे छात्र-छात्रा के Kiss का वीडियो वायरल, दोस्त कर रहे है चीयर,विडिओ बनाने वाला हिरासत में….

IMG-20220722-WA0048.jpg

मंगलुरु। मंगलुरु के एक प्रतिष्ठित कॉलेज के एक युवा लड़के और एक लड़की का एक निजी अपार्टमेंट में Kiss में तल्लीन होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसको लेकर कॉलेज अधिकारी और युवाओं के माता-पिता शर्मिंदा हो रहे हैं। दोनों विद्यार्थी अपने कॉलेज की यूनिफार्म में हैं। वीडियो में दोनों किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनके दोस्त उन्हें ‘चीयर’ कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार कथित तौर पर छात्र किसिंग काम्पटीशन कर रहे थे, सूत्रों ने कहा कि वीडियो बनाने वाले लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा कि यह घटना छह महीने पहले एक निजी फ्लैट में हुई थी। छात्रों में से एक ने एक हफ्ते पहले इसका वीडियो व्हाट्सऐप पर शेयर किया, जो कि वायरल हो गया।

कॉलेज प्रशासन ने छात्र और छात्रा को चेतावनी देते हुए सस्पेंड कर दिया है, आयुक्त ने कहा कि न तो कॉलेज के अधिकारियों और न ही अभिभावकों ने अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि किसिंग काम्पटीशन के दौरान छात्रों ने ड्रग्स का इस्तेमाल तो नहीं किया था।

Recent Posts