एक बार और लहराया तिरंगा: सिंगापुर ओपन 2022:पीवी सिंधु का फाइनल मे जलवा, 58 मिनट में ही चीनी खिलाड़ी को चटाई धूल….
भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सिंगापुर ओपन 2022 (Singapore Open 2022)में धमाल मचाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। 58 मिनट (lasted 58 minutes) तक चले इस फाइनल मुकाबले में चीन की वांग झेई को 21-9, 11-21, 21-15 से मात दी हैं।
आपको बता दें कि पीवी सिंधु का 2022 का यह तीसरा खिताब है। मालूम हो इससे पहले उन्होंने जनवरी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल (Syed Modi India International)और मार्च में स्विस बैडमिंटन ओपन (Badminton Open) का खिताब जीता था। हालांकि, वे दोनों खिताब सुपर 300 टूर्नामेंट के थे। इस तरह पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सुपर 500 टूर्नामेंट का इस साल यह पहला खिताब जीता है।
निर्णायक खेल में सिंधु की असली परीक्षा
बताते चले कि भारतीय खिलाड़ी (Indian player) ने अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी (Chinese opponent) के खिलाफ जीत (PV Sindhu) दर्ज की है। सिंधु ने पहला गेम 21-9 से जीता था लेकिन दूसरा 11-21 से हार गई। यह निर्णायक खेल था जिसने भारतीय शटलर (badminton star Sindhu) की असली परीक्षा ली। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, मगर मुकाबले के अंत होते होते सिंधु ने वांग झी यी (Wang Zhi Yi) पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया और फाइनल सेट 21-15 से जीतकर खिताब अपने नाम कर किया।
28 जुलाई से शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अछ्छी बात है
गौरतलब है कि पीवि सिंधु लगातार शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। मालूम हो जीत के बाद बैडमिंटन स्टार सिंधु ने कहा कि 28 जुलाई से शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स (राष्ट्रमंडल खेलों) के लिए ब्रेक लेने और तैयारी शुरू करने का यह अच्छा समय है। यह जीत पीवी सिंधु को निश्चित रूप से कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने का आत्मविश्वास देगी।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
