रायगढ़: 9 दिन से लापता एक स्कूली छात्र की जंगल में मिली सड़ी-गली लाश से मचा हड़कंप….

रायगढ़। विगत 9 दिन से लापता एक स्कूली छात्र की काजू बाड़ी के पास जंगल में इस कदर सड़ी-गली लाश मिली कि कपड़े से उसकी शिनाख्त हो पाई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पहली घटना शहर के जूटमिल चौकी क्षेत्र की है। ग्राम डूमरमुड़ा में रहने वाले कृष्णकुमार गुप्ता का 18 वर्षीय बेटा अविनाश कक्षा बारहवीं में पढ़ता था। विगत 5 जुलाई को वह परिजनों को बगैर कुछ बताए घर से ऐसे निकला कि रात तक नहीं लौटा।
फिक्रमंद गुप्ता परिवार ने दूसरे रोज जूटमिल चौकी जाकर अविनाश की गुमशुदगी रिपोर्ट भी लिखवाई। गुरुवार शाम ग्राम दर्रामुड़ा में उस समय सनसनी फैल गई, जब काजू बाड़ी के पास जंगल में किसी की सड़ी-गली लाश देखी गई। गुप्ता परिवार ने शव के कपड़ों को देख उसकी पहचान लापता अविनाश के रूप में की है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका सच जानने पुलिस ने जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

