रायगढ़

रायगढ़: कच्चे मकान के खप्परों से रिस रहे बरसाती पानी को रोकने के लिए ऊपर चढ़कर प्लास्टिक बिछा रहा था ग्रामीण, करंट लगने से हुई मौत…

रायगढ़: कच्चे मकान के खप्परों से रिस रहे बरसाती पानी को रोकने के लिए ऊपर चढ़कर् प्लास्टिक बिछा रहा था ग्रामीण, करंट लगने से हुई मौत…

रायगढ़। छप्पर में चढ़कर प्लास्टिक बिछाने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक अधेड़ ग्रामीण की जिंदगी खत्म हो गई। यह हादसा शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमावर्ती ओडिशा राज्य से लगे ग्राम एकताल में रहने वाला दिलकुमार भुईहर पिता कतरू राम ( 55 वर्ष ) गुरुवार शाम को अपने कच्चे मकान के खप्परों से रिस रहे बरसाती पानी को रोकने के लिए ऊपर चढ़ते हुए प्लास्टिक बिछा रहा था। सुधार कार्य की धुन में वह ऊपर से गए विद्युत प्रवाहित तार से बच नहीं सका और करंट की गिरफ्त में इस कदर आया कि तड़पते हुए बेसुध हो गया। दिलकुमार की चिंताजनक हालत को देख बदहवास परिजन आनन-फानन में वाहन व्यवस्था कर उसे रायगढ़ लेकर आ रहे थे कि जीवन और मौत के बीच संघर्षरत ग्रामीण ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। हालांकि, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाने पर डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर चक्रधर नगर पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद मर्ग कायम करते हुए घटना को विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *