रायगढ़

सारंगढ़: सारंगढ़ के अन्नदाताओं के साथ बड़ा छलावा! किसानों के 650 एकड जमीन ही फर्जी तरीके से करा लिया अपने नाम?

रायगढ़।. ताजा मामला सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत जशपुर कछार का है। विगत वर्ष पूर्व जशपुर कछार के लगभग 45 से 50 किसानों के साथ धोखा लगभग 650 एकड जमीन का मामला किसानों को धोखा की जानकारी मिलते ही किसान अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि दिग्गज नेता विधायक पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराए थे । जिससे किसानों को खाली आश्वासन दिया गया कीसी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना की संक्षिप्त जानकारी कुछ इस प्रकार है। की रायपुर के विमल एग्रीकल्चर मदन साउथ कोल कंपनी के द्वारा सारंगढ़ क्षेत्र के कुछ दलालों के साथ मिलकर जशपुर कछार के भोले-भाले किसानों को बहला-फुसलाकर ठगी कार्य कर के जिस किसानों का नदी मे जमीन है। उसी किसानों को बालू (रेता) निकलने के नाम से प्रति किसानो प्रति एकड़ प्रतिवर्ष आठ हजार रुपये देने का सौदा किये और किसानों से इकरारनामा में हस्ताक्षर के बहाने सभी किसानों की जमीनों को अपने नाम में बिक्री नामा मे हस्ताक्षर करवा लिए किसानों को इसकी जानकारी नही थी किसानों को बस यही पता था कि नदी में रेत है।उसी का हमें हर साल का आठ हजार मिलेगा यह सोचकर सभी किसान इकरारनामा समझ कर हस्ताक्षर किए मगर किसानों को यह मालूम नहीं था कि हम जिस पेपर पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। वह बिक्री नामा है। और रही बात किसानों का यह कहना है कि पुरा लिखा पढ़ी का पुरा काम रात को अलग अलग जगहो पर किसानों के साथ हस्ताक्षर करवाया गया कुछ इसी प्रकार किसानों के साथ धोखा हुआ मामला अभी सारंगढ़ के सिविल कोर्ट व्यवहार न्यायालय वर्ग 2 मे प्रकरण लंबित है। और किसानों को आस है।की हमारे साथ न्याय होगा और आज किसानो ने रायगढ़ कलेक्ट्रेट मे पहुंच कर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपें..

क्या कहना है डिप्टी कलेक्टर-

डिप्टी कलेक्टर रोहित कुमार सिंह के अनुसार किसानों से मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम से ज्ञापन मिला है। हम इसे जल्द से जल्द आगे भेज कर आप लोग को न्याय दिलाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *