छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में आकस्मिक निरीक्षण और मॉनिटरिंग 18 जुलाई से, अधिकारी 10-10 स्कूलों का करेंगे आकस्मिक निरीक्षण, देर से आने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई……
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में आकस्मिक निरीक्षण और मॉनिटरिंग 18 जुलाई से 30 जुलाई तक की जाएगी. स्कूलों शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिला आवंटित कर स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण और मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस शिक्षा सत्र में विशेष तौर पर स्कूलों में टीचर्स और हैडमास्टर्स की अनुपस्थिति या विलंब से उपस्थिति के साथ छात्र छात्राओं की उपस्थिति का निरीक्षण होगा. स्कूल में प्रार्थना हो रही है या नहीं, निर्धारित शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार शिक्षक पढ़ा रहे हैं या नहीं ये देखा जाएगा. बैगलैस डे के बारे में भी निरीक्षण किया जाएगा. स्कूल खुलने का समय, मिड डे मील सहित दूसरे कामों का भी मूल्यांकन होगा.
देर से आने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई:
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव एस भारतीदासन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्कूल में देर से आने वाले और जल्दी निकलने वालों के साथ ही लगातार एबसेंट रहने वाले शिक्षकों, प्रधान पाठकों, प्राचार्याें के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें.स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति और गुणवत्ता का स्तर देखा जाएगा. छात्रों के शैक्षणिक स्तर में पढ़ने लिखने, समझने, अभिव्यक्ति, विज्ञान और गणित में दक्षता को परखा जाएगा.
माटी पूजन अभियान के तहत स्कूल परिसर में साग भाजी का उत्पादन का भी निरीक्षण किया जाएगा. स्कूल में प्रयोगशाला के संचालन के साथ ही प्रयोगशाला में उपलब्ध सामग्रियों का ब्योरा भी इकट्ठा किया जाएगा. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल के भवन की स्थिति, वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्याें की जानकारी, स्वीकृत पद अनुसार प्राचार्य-शिक्षकों की नियुक्ति, स्वीकृत पद संख्या अनुसार विद्यार्थियों का प्रवेश की जानकारी के साथ ही लाइब्रेरी, प्रयोगशाला कक्ष और खेल मैदान की स्थिति का भी जायजा लिया जाएगा.
अधिकारी 10-10 स्कूलों का करेंगे आकस्मिक निरीक्षण:
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव एस. भारतीदासन ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों, अधीनस्थ उप संचालकों, सहायक संचालकों द्वारा कार्य क्षेत्र अंतर्गत जिलों में न्यूनतम 10-10 स्कूलों (हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूल, प्राथमिक) का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, अधीनस्थ सहायक संचालकों, समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक, प्राचार्य कम से कम 10-10 स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी 10-10 मिडिल और प्रायमरी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण और सभी हाई सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य, संकुल समन्वयक अपने-अपने संकुलों में 5-5 मिडिल और प्रायमरी स्कूल का निरीक्षण करेंगे.
5 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपी जाएगी:
स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण 30 जुलाई तक चलेगा. सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ मैदानी अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण के संबंध में रिपोर्ट 5 अगस्त तक संभागीय संयुक्त संचालक को सौंपेंगे. सभी संभागीय संयुक्त संचालक इन निरीक्षण कार्याें की समीक्षा कर अपने संक्षिप्त प्रतिवेदन और स्पष्ट अभिमत के साथ आवश्यक कार्यवाई के लिए 10 अगस्त तक और सभी राज्य स्तरीय अधिकारी अपना प्रतिवेदन 5 अगस्त के पहले अवर सचिव स्कूल शिक्षा मंत्रालय को उपलब्ध कराएंगे.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
