रायगढ़ शहर में सक्रिय है बाइक चोर, ग्राहक की तलाश करते 4 मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार…

रायगढ़। दिनांक 15/07/2022 को टाउन पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिला कि एक युवक इंदिरानगर चौक के पास मोटरसाइकिल बेचने ग्राहक तलाश रहा है । थाना प्रभारी को मुखबीर द्वारा युवक के घरघोड़ा के होने तथा उसके पास रखी मोटरसाइकिल चोरी का होने का संदेह जताया । थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने से स्टॉफ भेज कर तस्दीक करने का निर्देश दिया गया । कोतवाली स्टाफ इंदिरानगर चौक में संदेही युवक को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, पूछताछ में युवक अपना नाम दिनेश यादव ग्राम बटुरा कछार थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ का रहने वाला बताया जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल को चोरी की होना बताया जिसे थाने लाया गया । आरोपी युवक से दुपहिया चोरी के संबंध में कड़ाई से विस्तृत पूछताछ करने पर रायगढ़ शहर के विभिन्न स्थानों से दुपहिया चोरी कर केवड़ाबाडी बस स्टैंड के पीछे दुर्गा मंदिर के पास चोरी की 2 दुपहिया को छिपा कर रखना बताया । आरोपी के निशानदेही पर (1) टीवीएस स्टार सिटी सीजी 12 एच- 6192 (2) टीवीएस जेड 4 एस 125 सीसी सीजी 13 एम- 9372 (3) पल्सर नीला रंग नंबर ओ.आर. 14 एम- 5606 (4) एक मेस्ट्रो स्कूटी सफेद रंग सीजी यू.जी.-6319 जुमला कीमती करीब ₹2,00,000 का जप्त कर आरोपी के पास रखी मशरूका चोरी का होने के युक्ति युक्त संदेह पर *आरोपी दिनेश यादव पिता इतवार यादव उम्र 20 वर्ष निवासी बटुरा कछार थाना घरघोड़ा* को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दी गई है । आरोपी को आज दिनांक 15/07/2022 को सीजेएम न्यायालय रायगढ़ न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की गिरफ्तारी एवं बाइक की बरामदगी में कोतवाली टीआई मनीष नागर, प्रधान आरक्षक अनंत तिवारी, आरक्षक उत्तम सारथी और कमलेश सागर शामिल थे ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

