सारंगढ़: एक दूधमुंहे बच्ची के पिता ने पहले पी जमकर शराब फिर नशे मे किटनाशक पीकर पहुंच गया ससुराल! अस्पताल मे तोड़ा दम, सारंगढ़ के इस गाँव का मामला…..

रायगढ़। एक दूधमुंहे बच्ची के पिता ने पहले जमकर शराब पी, फिर कीटनाशक दवा गटकते हुए ससुराल पहुंच गया। परिजन उसे अस्पताल भी लेकर गए, मगर उसकी जान चली गई। यह प्रसंग सारंगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला चिकित्सालय में बीते मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात लगभग सवा 12 बजे ग्राम जिल्दी में रहने वाले किरीत राम वारे के 30 वर्षीय बेटे दीपक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
चूंकि, युवक की मौत पॉयजनिंग से हुई इसलिए पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। वहीं, वर्दीधारियों ने पूछताछ की तो परिजनों ने बताया कि दीपक की तकरीबन दो साल पहले शादी हुई। अभी उसकी 9 महीने की दूधमुंही बेटी है। मंगलवार शाम दीपक ने शराब सेवन किया, फिर कीटनाशक दवा गटकते हुए जिल्दी से लगे अपने ससुराल छोटे खैरा जा पहुंचा। नशे में उसने अपने ससुराल पक्ष के लोगों को बताया भी कि वह जहर पी गया है।
ऐसे में दीपक को तत्काल सारंगढ के अस्पताल लेकर गए तो प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर्स ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, फिर भी वह बच नहीं सका। खेती किसानी करने वाले युवक ने किन कारणों से परेशान होकर खुदकुशी की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। अस्पताल की तहरीर पर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की छानबीन कर रही है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

