छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, दो हजार से अधिक हुई एक्टिव मरीजो की संख्या, कल 386 लोग पाए गये कोरोना पॉजिटिव….

corona-case-in-india-1.jpg

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार कोरोना का ग्राफ फिर से तेजी से बढ़ रहा है। बीते दिन प्रदेश में 13 हजार 944 सैम्पलों की जांच हुई थी, जिसमें प्रदेश भर में कुल 386 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

जिसके बाद प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.77 प्रतिशत तक हो गई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2068 पहुंच चुकी है। वहीं 24 घंटे में कुल 218 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।

बता दें कि बरसात के सीजन मे कोरोना के और फैलने की आशंका जताई जा रही है। जानकारों का मानना है कि यदि अब और लापरवाही बरती गई तो स्थिति फिर से बिगड़ सकती है। अब उन लोगों के संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ रहा है जो कि वैक्सीन की दोनो डोज ले चुके हैं लेकिन प्रीकॉशन डोज नहीं लिया है।

Recent Posts