रायगढ़: अपने मोबाइल को वापिस मांगने पर नाराज पूर्व प्रेमी ने नींद मे सोये युवती के गले को ब्लेड से काटा ….



रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटेल एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 13.07.2022 को थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे युवती पर जानलेवा हमला करने वाले 20 वर्षीय युवक अमर सिदार निवासी ग्राम देवभठली थाना पुसौर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
पीड़िता 22 वर्षीय राजकुमारी ( *काल्पनिक नाम*) दिनांक 12.07.2022 को अपने परिजनों के साथ थाना आकर आरोपी के विरूद्ध लिखित आवेदन दिया गया । पीड़िता बताई कि अमर सिदार ग्राम दाउ भठली, थाना पुसौर के साथ लगभग 06 माह पहले से जान पहचान है । अमर सिदार इसके रिस्तेदार के घर आता था, जो जान पहचान के बाद प्रेम का इजहार किया था । 03 माह पहले अमर सिदार तुम्हारे फोन में दूसरे लड़कों को कॉल आता है कहकर इसके रेडमी मोबाइल जिसमें इसका सीम लगा था लेकर चला गया, कई बार मांगी वापस नहीं किया । कुछ दिनों पहले अपने घर के मोबाइल से अपने सिम नम्बर पर कॉल की तो अमर कॉल उठाया जिसे तुम्हारे साथ कोई संबंध नही है मेरा मोबाईल तुरंत वापस करो बोली थी । इसी बात से नाराज अमर सिदार दिनांक 10.07.22 की रात युवती के घर आकर सोये अवस्था में उसके गले पर ब्लेड से वार कर दिया । युवती अपने घरवालों को किसी तरह जगाई, घरवाले अमर को दौड़ाये वो भाग गया । घरवाले युवती को तमनार अस्पताल ले गये, दर्द के कारण नहीं बोल पा रही थी । कल पीड़िता के लिखित आवेदन पर थाना प्रभारी तमनार वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल *धारा 307 IPC* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर *आरोपी अमर सिदार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दाउ भठली, थाना पुसौर* के सकुनत में दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिसे आज रिमांड पर भेजा गया है ।
- छत्तीसगढ़:नाबालिग बच्चे को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा, एक घंटे तक तड़पता रहा बच्चा, सोशल मीडिया पर… - June 13, 2025
- छत्तीसगढ़:ट्रैक्टर की चपेट में आने से सुहानी की मौत, बहन की हालत गंभीर… - June 13, 2025
- छत्तीसगढ़:सास की इस हरकत से परेशान थी बहू, फिर कर दिया बड़ा कांड, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान… - June 13, 2025