रायगढ़: 40 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग को लेकर बस ऑपरेटरों ने दिया धरना…बात नही मानी गयी तो 13 जुलाई से बस संचालन बन्द करने की चेतावनी…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। कोरोनकाल की वजह से सवारियों की कमी व डीजल के भाव बढ़ने के कारण बस संचालक अब किराया बढ़ाने की मांग कर रहे है मांग पूरी नही होने की स्थिति में बसों का संचालन बंद करने की चेतावनी उन्होंने दी है। वहीं किराए में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग को लेकर बस ऑपरेटरों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू करते हुए आज बस स्टैंड में सांकेतिक रूप से एक दिवसीय धरना दिया।
लॉक डाउन के बाद बसों का संचालन शुरू हुआ तो ग्रामीण इलाकों के लोगो को राहत मिली है लेकिन दूसरी ओर कोरोना की वजह से सवारियों की कमी से हो रहे नुकसान व डीजल के बढ़ते भाव को देखते हुए 40 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग बस ऑपरेटर कर रहे है। बस ऑपरेटरों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग पर सुनवाई नही होती है तो अगले माह की 13 तारीख से बसों का संचालन बन्द कर देंगे। बस ऑपरेटरों का कहना है कि किराए में 40 प्रतिशत वृद्धि के साथ ही किसी खास प्रयोजन पर बस मालिक 2 माह तक परमिट को निष्प्रयोग रखने की समय सीमा समाप्त किया जाना चाहिए। बस ऑपरेटरों ने अपनी मांग को लेकर आज बस स्टैंड में ही सांकेतिक रूप से धरना दिया। वही 2 जुलाई को ज्ञापन सौपा जावेगा। बावजूद इसके उनकी मांग पर सुनवाई नही होती है तो 13 जुलाई से बस संचालन बन्द करने की उन्होंने बात कही है
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025

