रायगढ़:- मामूली विवाद पर कर दी बुजुर्ग की हत्या..पुलिस से बचने छुप गया था जंगल मे..पुलिस ने किया 2 घण्टे में गिरफ्तार…
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुसलदा कटेल टिकरा से रविवार को शाम 5:30 बजे हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारे ने बुजुर्ग को फावड़े से सिर व चेहरे में वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर 2 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दी है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
घरघोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक जय राम राठिया उम्र 61 वर्ष का घर से दूर कटेल टिकरा में 10 एकड़ जमीन पर आम के बगीचा है। जहां कुछ दिन पूर्व मृतक के द्वारा तालाब का निर्माण करवाया था जिसमें आरोपी दिलीप राठिया उम्र 35 वर्ष के द्वारा काम किया गया था। जिसके लेनदेन को लेकर दोनों के बीच कल विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया।
गुस्से में आकर आरोपी ने बुजुर्ग को घटनास्थल पर स्थित झोपड़ी से खींचकर बाहर ले आया पास में रखें फ़ावड़ा से मृतक के सिर व चेहरे में ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस में महज 2 घंटे के अंदर ही जंगल में छिपकर सो रहे आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दी है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
