छत्तीसगढ़: मछली के खातिर जान जोखिम मे: मछली पकड़ने गया युवक नदी मे डूबा, खोजबीन जारी….

IMG-20220710-WA0017.jpg

कांकेर। जिले के विकासखंड चारामा से लगे गिरोहला नदी में मछली पकड़ने गए एक युवक की डूबने की खबर है. घटना चारामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिरोहला नदी की बताई जा रही है.

घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार अपने दोस्तों के साथ नदी में गये राजेश सोनकर पिता शेखर सोनकर निवासी चारामा का मछली पकड़ने के दौरान नदी के गहरे पानी में डूब गया.
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी. वही गोताखोरों के द्वारा डूबे युवक की तलाश की जा रही है. अब तक डूबे युवक का कोई सुराग नहीं मिला है.

Recent Posts