अगर हो ऐसा बाप तो अनाथ ही बेहतर: बाप ने की 14 वर्षीय बेटी से ऐसी हरकत की खौल उठेगा आपका खुन…

image_editor_output_image1971549239-1657428311894.jpg

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक 14 साल की नाबालिग ने अपने पिता पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि मेरी बहन के साथ गलत हुआ है। मेरे पिता जब भी घर आते थे तो पानी के बहाने अपने रुम में बुलाते थे और फिर प्राइवेट पार्ट्स को गलत तरीके से छूते हैं। मेरे मना करने पर मुझसे मार पीट करते है और जान से मारने की धमकी देते है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला डिडौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। मामले का खुलासा तब हुआ जब 14 साल की युवती गर्भवती हुई। पीड़िता के भाई ने बताया कि वो किसी से बात भी नहीं करती थी। टाइम पर खाना भी नहीं खाती थी। हमेशा कमरे में अकेली बैठी रहती थी। घर में डर डर के रहती थी। पीड़िता घर वालों को उसके पेट को देखकर शक हुआ। पता चला की उनकी बेटी दो माह से प्रेग्नेंट है। पीड़िता के इस हालत को देखकर उसकी मां को शक हुआ तो पीड़िता ने अपनी मां को निडर होकर सारा बात बताई। जिसके बाद पीड़िता के भाई ने आरोपी पिता के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया।

बता दें कि आरोपी पिता का उम्र 50 साल है। आरोपी के दो बेटे है जिनकी शादी हो चुकी है और दो बेटियां है। उनके दोनों बेटे दिल्ली में काम करते हैं। वहीं आरोपी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ गांव में रहता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Recent Posts