एक स्कूल मे एक ही साथ 31 बच्चे मिले संक्रमित, अगले आदेश तक स्कूल को किया गया बंद…

IMG-20220422-WA0006.jpg

देश में एक बार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अलग-अलग राज्यों से मिलने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों को कई अहम निर्देश दिए है। इसी बीच अब तमिलनाडू के थेनी जिले के अंदीपट्टी में एक ही स्कूल के 31 छात्र कोरोना से संक्रमित मिले है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल में बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 31 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं उनके 10 पैरेंट्स भी कोरोना की जद में आए है। एतिहात के तौर पर सभी बच्चों को क्वारेंटीन कर दिया गया है। इसके साथ ही जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है।

बता दें कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। बीतें 24 घंटे के दौरान देश में 18,815 नए मामले सामने आए है। अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,35,85,554 हो गई है। वहीं उपचाराधीन रोगियों की तादाद 1,22,335 तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शु्क्रवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 38 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,343 तक पहुंच गई है।

साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 फीसदी दर्ज

मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल मामलों की 0.28 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.51 फीसद है। 24 घंटे की अवधि के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 2,878 मामलों की वृद्धि हुई है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4,38,005 नमूनों की जांच की गई। दैनिक संक्रमण दर 4.96 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 फीसदी दर्ज की गई।

Recent Posts