सरकार की योजनाओं को सफल बनाने समर्पित कृषि स्नातक कृषि अधिकारी शासन से अपने हक की लड़ाई लड़ने उतरेंगे सड़क पर….

जगन्नाथ बैरागी
रायपुर। प्रेस विज्ञप्ति से प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही कृषि स्नातक कृषि अधिकारी संघ अपनी मांगो को लेकर सड़क ओर उतरने वाले हैँ। प्रांतीय अध्यक्ष मिथलेश साहु के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन की सिरमौर योजना (नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी) के कर्ता धर्ता कृषि स्नातक कृषि अधिकारी शासन से अपने हक की लड़ाई लड़ने सड़क पर उतरने वाले हैं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लगातार लम्बे समय से तकनीकी वेतनमान की मांग सरकार से करते आ रहे हैं, पिछले सरकार के समय में भी प्रशासनिक सुधार आयोग द्वारा अभिमत मिलने के बाद भी न ही प्रशासनिक सुधार आयोग के निर्णय को सार्वजनिक किया गया और न ही तकनीकी वेतनमान देने संबंधी कोई पहल की गई, जब वर्तमान सरकार सत्ता में आई तब कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री जी से भेंट कर संघ ने अपनी तकनीकी वेतनमान की बात रखी उस समय मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया था की तीन साल किसान और छत्तीसगढ़ की जनता के लिए फिर दो साल आप कर्मचारी अधिकारियों के लिए रहेगा समय बीतता गया कृषि अधिकारी सरकार की योजना को सफल बनाने जी जान से लग गए वर्तमान में कृषि विभाग को जब काम दिया जाता है तब लिखा जाता है जाता है तकनीकी मार्गदर्शन देने का काम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी का है लेकिन इसके विपरीत जब कृषि स्नातक कृषि अधिकारी संघ ने तकनीकी वेतनमान की बात उच्च अधिकारियों के बीच रखी जो तकनीकी कार्य करने निर्देशित करते हैं उन अधिकारियों का कहना है की आप न ही तकनीकी हो और न ही व्यवसायिक जब की कृषि स्नातक को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और भारत सरकार कृषि मंत्रालय एवं किसान कल्याण द्वारा व्यवसायिक और तकनीकी घोषित कर दिया गया है और आज छत्तीसगढ़ सरकार जिस गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना का डंका पुरे भारत और विश्व में बज रहा है वह कहीं न कहीं कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जो कृषि स्नातक है की तन््मयता और कर्तव्य परायणता प्रतीक है चूँकि कृषि विभाग का मैदानी अमला पूर्णतः रूप से रूप से सामाजिक सेवा का प्रतीक है अभी तक अपने सम्मान, तकनीकी वेतनमान से वंचित है।
छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ द्वारा 03/06/2022 को छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन बूढ़ा तालाब रायपुर में करके मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा था जिस पर अभी तक किसी प्रकार सकारात्मक पहल नहीं किया गया जिससे कृषि स्नातक संघ के कर्मचारियों में आक्रोश है और शासन द्वारा लगातार उपेक्षा का शिकार होने के पश्चात ही जो संघ कभी सड़क पर नहीं उतरा था छत्तीसगढ़ शासन ने उसे सड़क की लड़ाई लड़ने मजबूर कर दिया इसे आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ 21/07/2022 से 22/07/2022 को दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी अधिकारिक सुचना शासन प्रशासन को दी जा चुकी है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

