रायगढ़: वन विभाग के कामगार 22 वर्षीय युवक ने लगा ली फांसी,मजदूरी कर घर लौटे दो बच्चों के बाप ने भी की खुदकुशी…

रायगढ़। वन विभाग के एक कामगार ने घर में रात को फांसी लगा ली और सुबह तक उसकी लाश लटकती रही । इसी तरह खेत से काम कर लौटे दो बच्चों के मजदूर पिता ने भी फंदे पर झूलते हुए आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहली घटना शहर के चक्रधर नगर थानांतर्गत ग्राम जुनवानी की है। यादव मोहल्ले में रहने वाला बालक राम पिता उमाशंकर यादव ( 23 वर्ष ) वन विभाग में बांस काटने का काम करता था। बुधवार दिनभर बांस कटाई के बाद शाम को घर पहुंचने वाले बालकराम ने रात लगभग 8 बजे खुदकुशी कर ली। परिजनों ने अविवाहित बालकराम के शव को घर के म्यार में बंधे रस्सी के फंदे पर झूलते देख चक्रधर नगर थाने में सूचना भी दी, लेकिन पुलिस गुरुवार सुबह वहां गई। ऐसे में रातभर फांसी पर लटकती लाश का जिला चिकित्सालय में दोपहर पोस्टमार्टम हुआ । वहीं , दूसरा मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक आशिक रात्रे ने बताया कि ग्राम चिरईपानी निवासी बिसाहू दास का 32 वर्षीय बेटा अगनु चौहान रोजी मजदूरी करते हुए अपनी बीवी और दो बच्चों की परवरिश करता था। बुधवार सुबह अपने भाई के साथ गांव के एक घर में एस्बेस्टस सीट लगाने के बाद दोपहर घर लौटे अगनु को न जाने क्या हुआ कि उसने घर के पीछे टिकरा स्थित कटहल पेड़ में रस्सी का फंदा बनाया और उसमें झूलते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। युवक ने आखिरकार किन कारणों से त्रस्त होकर ऐसा आत्मघाती कदम उठाया , इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बहरहाल , दोनों मामले की सूचना पर चक्रधर नगर और पूंजीपथरा पुलिस मर्ग कायम करते हुए छानबीन में जुटी है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

