सर्पदंश: दीवाल उपर रखे चाबी निकालते वक्त कोबरा ने महिला को डसा,घरवालों ने सांप को बनाया बंधक….

सर्पदंश: दीवाल उपर रखे चाबी निकालते वक्त कोबरा ने महिला को डसा,घरवालों ने सांप को बनाया बंधक….
जशपुर। खबर जिले के पन्डरापाठ चौकी से आ रही है, जहां कोबरा ने एक पहाड़ी कोरवा महिला को डंस लिया, और उसकी मौत हो गयी है, वहीं परिवार वालों ने भी कोबरा को बंधक बनाकर रखा हुआ है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पांडरापाठ के ग्राम नावापारा में उक्त घटना घटी है। मृतिका काम करने जाने से पहले अपने घर को बंद कर चाबी दरवाजे के ऊपर दीवाल की दरख्त में रखकर चली गयी, ताकि घर वाले कोई आएं तो वहां से चाबी लेकर दरवाजा खोल लें। वहीं जब महिला शाम को 6 बजे वापस आयी, तो दरख्त में हाथ डाला, जहां से पहले से विराजमान कोबरा ने महिला को डंस लिया। आनन फानन में घरवालो ने कोबरा को घर मे बांधकर ढक दिया, और वाहन ढूंढने लगे, घण्टे बीतने के बाद किसी तरह वहां एक लोकल ओमनी मिली, जिसमे महिला को बगीचा अस्पताल लाया जा रहा था, पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गयी। खबर लिखे जाने तक पुलिस बगीचा अस्पताल पहुंचकर आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कार्यवाही कर रही है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

