बियर और पेट्रोल के दाम कम होने के आसार, 33 रुपये सस्ता हो सकता है पेट्रोल…!

n399073020165640311957394d2e47b833a6021435070aa1b9bafe19f61bda6e3d1fdb05fd79315262df7fc.jpg

लगातार मंहगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत की बड़ी खबर है। सरकार ने संकेत दिए हैं कि अगले महीने पेट्रोल के दामों में भारी गिरावट हो सकती है।

ऐसे में एक बार फिर आपको यही लग रहा होगा कि दाम में सिर्फ 5, 10 या फिर 15 रुपए तक गिरावट हो सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि सरकार से जो संकेत मिल रहे हैं उसके अनुसार पेट्रोल के दाम 33 रुपए तक सस्ते हो सकते हैं।

इसके साथ ही बीयर के शौकिनों को भी भारी भरकम दाम से भी राहत मिलने के आसार हैं। पेट्रोल की दामों लेकर आपको बता दें GST काऊंसील की मीटिंग 28 और 29 जून को चंडीगढ़ में होने वाली है। जिसमें पेट्रोलियम पदार्थ को जीएसटी के अतर्गत लाने पर विचार हो सकता है।

जीएसटी काऊंसिल की मीटींग से पहले पी.एम के आर्थिक सलाहकार परिषद् के चेयरमैन डी देबरॉय ने पेट्रोल डीज़ल को GST के अंदर लाने कि संभावना जताई है। दूसरी विपक्ष ने केन्द्र सरकार को कई बार मंहगाई के मुद्दे पर जबरदस्त घेरा है, और आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार सिर्फ अपना जेब भरने का काम करती है।

आम जनता के लिए कभी कोई काम नहीं करती। इस हाल ही में केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर 8 और 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी। जिससे जनता को थोड़ी राहत जरुर मिली थी पर अब यदि पेट्रोल और डीज़ल को GST के अंदर ले आया जाता है तो दोनों के मूल्य में 33 रुपए तक कि कमी हो सकती है। इसके साथ ही बीयर और शराब के मूल्य में भी सरकार कमी ला सकती है। ऐसी आशा जताई जा रही है।

Recent Posts