रायगढ़: ससुर बना असुर! बहु ने दर्ज कराई ससुर पर छेड़खानी की रिपोर्ट, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर…

रायगढ़ । दिनांक 22.06.2022 को #थाना भूपदेवपुर में स्थानीय महिला उसके ससुर के विरूद्ध छेड़खानी करने का लिखित आवेदन लेकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । संवेदलशील मामले में भूपदेवपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला द्वारा तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
पीड़ित महिला बताई कि वर्ष 2018 में सामाजिक रिती रिवाज से शादी हुई है और एक बेटा भी है । करीब 3 साल से पति का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसका फायदा उठाकर घरवालों की अनुपस्थिति में मार्च 2022 को एक दिन ससुर (53 वर्ष) गंदी नियत से छेड़खानी किया, लोक लाज से किसी को नहीं बताई । उसके बाद भी अकेली पाकर छेड़खानी करता, मना करने पर भी अपनी आदत नही सुधारा तब पति और भाई को बताई और बच्चे को लेकर अपने मायके चली गई । मायके वाले ससुराल आकर ससुर को समझाये, तब ससुर मेरा कहना नहीं मानेगी तो नहीं रहेगी कहकर विवाद किये, तब वापस मायके आकर रहने लगी । महिला के आवेदन पर छेड़खानी का अपराध आरोपी पर दर्ज कर तत्काल पुलिस स्टाफ आरोपी को उसके घर से हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

