घर में मिली एक ही परिवार के 9 लोगों की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…

देश में आत्महत्या के कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जिन्हे सुनकर लोगों का दिल दहल जाता है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले से सामने आया है। यहां घर में एक ही परिवार के 9 लोगों की लाश मिली है। इस घटना के सामने आते ही पुरे इलाके सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने कहा – सभी ने जहर पीकर की ख़ुदकुशी
दरअसल, यह पूरी घटना सांगली जिले के म्हैसल गाँव की है। मौके पर पहुंची पुलिस शुरुआती जांच में इसे सामूहिक आत्महत्या करार दे रही है। पुलिस के मुताबिक सभी लोगों ने जहर पीकर खुदकुशी की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये परिवार आर्थिक चुनौतियों से बुरी तरह घिरा हुआ था जिसके बाद सभी ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने दी मामले की जानकारी
घटना को लेकर सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने कहा कि तीन शव एक जगह मिले, जबकि छह घर में अलग-अलग जगहों पर मिले हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या यह ‘खुदकुशी’ है ? इस पर अधिकारी ने कहा कि पुलिस मौके पर मौत के कारणों की जांच कर रही है।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लग रहा है यह आत्महत्या का मामला है। अधिकारी ने दावा किया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। अधिकारी ने यह भी कहा कि आशंका है कि जहर पीकर इन लोगों ने अपनी जान दी है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

