पुलिस प्रशासन हुआ सख्त..तत्काल ढका गया खुले बोरवेल, आईजी ने शेयर किया फोटो

बिलासपुर। आईजी रतन लाल डांगी द्वारा खुले बोर की सूचना देने की अपील का असर अब सामने आने लगा है. अपील करने के बाद 1 दिन में ही कई खुले बोर की जानकारी आईजी को लोगों ने भेजी है. आईजी के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस ने खुले बोरों को बंद करवाना भी शुरू कर दिया है. ज्ञातव्य है कि कि पिछले शुक्रवार को जांजगीर जिले के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद में दस वर्षीय बच्चा राहुल साहू बोर के खुले गड्ढे में गिर गया था. बच्चों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना व जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त अभियान ने 105 घण्टों के लंबे समय उपरांत निकालने में सफलता हासिल की थी. ऑपरेशन का सुपरविजन करने रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने भी 4 से 5 बार गांव का दौरा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे. आईजी राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अपोलो भी गए थे.
आईजी डांगी ने दोबारा एसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो इसलिए कल बिलासपुर रेंज के लोगो के लिए अपील जारी की थी. अपील जारी करते हुए आईजी ने बिलासपुर संभाग के समस्त नागरिकों से निवेदन किया था कि आपके आसपास यदि कोई बोरवेल जिसे खुला छोड़ दिया गया हो, जिससे कोई दुर्घटना हो सकती है. तत्काल उसकी फ़ोटो एवं लोकेशन इस मोबाइल नम्बर 9479193000 पर WhatsApp कर सकते हैं.
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

