19हजार शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु आनलाइन आवेदन पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं _ डॉ.वैष्णव

image_editor_output_image71637013-1655653174640.jpg

पलारी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा उपाध्यक्ष डॉक्टर कोमल वैष्णव ने बताया कि शिक्षा विभाग आनलाइन स्थानांतरण के लिए बड़े तामझाम से प्रचार प्रसार के बाद पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन मंगा लिया जिसके बाद 19हजार शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ वेबपोर्टेबल में बताए गये रिक्त पद के आधार पर आवेदन किए है लेकिन तीन माह बीत जाने के बावजुद आज पर्यंत इस दिशा में कोई कार्यवाही न होना संदेहास्पद लगता है विभागीय कर्मचारी इस संबंध में जवाब देने में अक्षम है ।कोरोनाकाल एवं अन्य कारणों से विगत 2वर्षों से स्थानांतरण न हो पाने से कर्मचारी निराश है गंभीर बीमारी से ग्रसित शिक्षक, माता पिता के बीमार से त्रस्त शिक्षक ,पति पत्नी प्रकरण,आपसी स्थानांतरण,विधवा,परित्यक्ता,दिव्यांग,वृद्ध माता पिता के प्रकरण वाले शिक्षक परेशान होकर नेता ,अधिकारी तथा आफीस के चक्कर काट रहे है पर उन्हें कोई भी आश्वस्त नहीं कर पा रहे है। नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया मगर शिक्षा विभाग आनलाइन स्थानांतरण पर कोई कार्यवाही नहीं कर पाया। आनलाइन आवेदन पर स्थानांतरण क्यों नहीं किया जा रहा है क्या केवल शिक्षकों की संतुष्टि व विभाग के वाहवाही के लिए ही आनलाइन आवेदन मंगाया गया था?शिक्षा विभाग को इस पर शीघ्र निर्णय लेना चाहिए। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा उपाध्यक्ष डॉक्टर कोमल वैष्णव संभाग प्रभारी देवनाथ साहू बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष देवेश वर्मा कार्यकारी जिलाध्यक्ष तोमर डोंडे जिला संयोजक खेलावन घृतलहरे जिला महासचिव तेज वैष्णव जिला सचिव गणेश बघेल मीडीया प्रभारी अनिल आडिल दीपक सारंग शरद दुबे ब्लाक अध्यक्ष संत जलहरे उपाध्यक्ष महेंद्र साहू सचिव बुद्धेश्वर ध्रुव मंतराम सागर इन्द्रकुमार कोसले धर्मेन्द्र खरे शिवदयाल मरकाम महेंद्र वैष्णव दीनबंधु वैष्णव हेमंत वर्मा आदि ने शासन से लाखों शिक्षकों के हित में स्थानांतरण हेतु एक पूर्ण और स्पष्ट नीति शीघ्र जारी करने की मांग किए है ताकि वर्षों से स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षकों को लाभ मिल सके।

Recent Posts