यहां के आत्मानंद स्कूल में हिंदी मीडियम के बच्चों का एडमिशन बंद, प्रिंसिपल ने बताई ये वजह, गुस्साए पालकों ने कहा तो फिर…

बलौदाबाजार । यहां के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में वर्ष 2022-23 में हिंदी माध्यम के बच्चों के स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। इस वजह से 6वीं से लेकर 12वीं तक पढ़ने वाले हिंदी माध्यम के करीब 500 बच्चों को अब अन्य स्कूलों में प्रवेश लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से पालकों में भारी आक्रोश है।
बता दें कि बीते साल नगर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने के बाद शासकीय हाई स्कूल हिंदी माध्यम को इंग्लिश मीडियम में मर्ज कर दिया गया। पिछले वर्ष हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम के बच्चों को नवप्रवेश दिया गया था लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। इससे पालक नाराज हैं। बता दें कि आसपास के 5 गांवों के मिडिल स्कूल के करीब 300 बच्चे इसी हिंदी माध्यम स्कूल में हर साल प्रवेश लेते हैं पर वे अब कहां जाएंगे, पालकों के सामने यह एक ज्वलंत प्रश्न है। नगर के दो मिडिल व 3 प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को मिलाकर करीब 300 बच्चे हो जाते हैं।
पालकों का उनका कहना है कि हमारे बच्चों का पूरा भविष्य अंधकारमय हो गया, आखिर हिंदी माध्यम के बच्चे कहां जाएंगे। इतने सारे बच्चों को कौन से स्कूल में प्रवेश मिलेगा और गरीब मां बाप उन बच्चों का खर्च कैसे वहन करेंगे, इसकी चिंता पालकों को सता रही है। मौखिक आदेश पर कुछ संशोधन करते हुए हाईस्कूल में सिर्फ 9वीं क्लास में पलारी नगर के बच्चों का ही प्रवेश देने की बात प्राचार्य जीपी त्रिपाठी ने कही है, लेकिन आसपास के 5 गावों बिनोरी, कुकदा, जंगलोर, पहांदा, लकड़ियां के करीब 300 बच्चों को, जो मिडिल स्कूल में 6वीं में पढ़ने पलारी आते हैं, उन्हें अब प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में अब ये बच्चे कहां जाएंगे, जबकि गांवों के इन बच्चों के पालकों की आर्थिक स्थिति भी खराब रहती है इसीलिए वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भर्ती करवाते हैं ताकि फीस आदी कम लगे।
मामले में पलारी के आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य जीपी त्रिपाठी ने कहा कि उनको अधिकारियों ने मौखिक आदेश दिया है कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में हिंदी माध्यम के बच्चों का प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 6वीं से 12वीं तक हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने वाले बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा, उनको दूसरे स्कूल में प्रवेश लेना होगा।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

