रायगढ़: बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर चढ़ी बेगुनाह की बलि,किराना सामान खरीदने के लिए घर से निकलकर पैदल दुकान जा रही महिला को पिकअप ने मारी टक्कर, हुवी मौत….

रायगढ़। किराना सामान लेने दुकान जा रही एक विवाहिता बेकाबू पिकअप की ठोकर से ऐसी गिरी कि चार पहिया वाहन उसके सिर के ऊपर से पार हो गया। ऐसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी बेगुनाह की बलि चढ़ने के यह मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम उसरौट के मंदिर चौक में रहने वाली लक्ष्मी बाई सिदार पति घासीराम शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे किराना सामान खरीदने के लिए घर से निकलकर पैदल दुकान जा रही थी। इस दौरान मदनपुर की तरफ से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आ रहे पिकअप ( क्रमांक सीजी 06 जीआर 3142 ) के चालक ने कलप सिदार घर के सामने गली में उसे पीछे से ठोक दिया। नतीजतन, शारीरिक सन्तुलन बिगड़ते ही लक्ष्मी सिर के बल गिरी तो पिकअप उसके ऊपर से इस कदर निकल गया कि सिर, चेहरे, बाएं पीठ और कमर में गंभीर चोटें आते ही वह बुरी तरह घायल हो गई।
चूंकि, हादसे के बाद पिकअप चालक पकड़े जाने के डर से भाग गया, इसलिए ग्रामीणों ने इसकी सूचना महिला के बेटे बेदराम सिदार को दी। बदहवास बेदराम ने मौके पर पहुंचकर अपनी मां की दुर्दशा को देख 112 नंबर डायल कर सहायता की गुहार लगाई। काफी देर के बाद जब एम्बुलेंस आई, तब तक महिला की जान निकल चुकी थी। फिर भी लक्ष्मी को अस्पताल ले जाने पर प्राथमिक परीक्षण में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका के बेटे बेदराम सिदार की शिकायत पर कोतरा रोड पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के विरुद्ध भादंवि की धारा 304 ए के तहत ए अपराध कायम किया है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

