छतीसगढ़: जामुन खाने आये 2 भालु गिरे सूखे कुएं मे, फिर सीढी चढ़कर खुद से निकल गये बाहर…

सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में दो भालू कुएं में गिर गये।
दरअसल, घटना कठमुड़ा जंगल का है. यहां एक सुखे कुएं में जामुन का पेड़ है. संभावना जताई गई कि दोनों भालू जामुन खाने की कोशिश में कुएं में गिर पड़े. इसकी जानकारी जब वन अमले को लगी तो मौके पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने दोनों भालू को कुएं से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू किया ।
सुखे कुंए में गिरी मादा भालू और शावक
दरअसल, दोपहर के वक्त ग्रामीणों को पता चला कि जंगल में सूखे कुएं में मादा भालू और एक शावक गिरा हुआ है. इस मामले से वन विभाग को अवगत कराया गया. जिसके बाद वन विभाग की ओर से रेंजर सपना मुखर्जी सहित 10 वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और भालुओं को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया. कुछ उपाय फेल हो गए तो कुएं में सीढ़ी लगा दिया गया. जिससे दोनों भालू चढ़कर बाहर आ गए और जंगल की ओर चले गए.
गौरतलब है कि अक्सर भालू खाने-पीने की तलाश में जंगल से बाहर आने की कोशिश करते है. संभवतः ऐसा ही हुआ. दोनों भालू गांव की ओर बढ़ रहे थे कि उनकी नजर कुएं के पास लगे जामुन पेड़ पर पड़ी और उसे खाने के चक्कर में वे सूखे कुएं में गिर गए. हालांकि इतनी ऊंचाई के गिरने के बाद भी उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
सीढ़ी चढ़कर बाहर आई मादा भालू और शावक
वनपाल दुर्गेश कुमार ने बताया कि जंगली मादा भालू अपने बच्चे के साथ कुएं में गिर गई. अनुमान है कि रात में यह घटना हुई है. भालुओं को जब तक बाहर नहीं निकाला जा सका था तब तक उन्हें आम, जामुन और पानी दिया गया. चूंकि भालुओं का स्वभाव है कि सीढ़ी लगाने से वह चढ़ जाते है. इसलिए सीढ़ी लगाया गया. इससे चढ़कर वे बाहर आ गए और जंगल की ओर चले गए
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

