पहले प्यार का बहाना बना 3 साल तक लुटा जी भर कर आबरू, फिर दूसरी लड़की से करने वाला था शादी…थाना प्रभारी के.के. पटेल ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर…
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा दुष्कर्म पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर 24 घंटे के भीतर आरोपी की सघन पतासाजी कर आरोपी को बरमकेला क्षेत्र से गिरफ्तार कर आज दोपहर सारंगढ़ न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।
घटना के संबंध में पीड़ित युवती बताई कि करीब 3 साल से *उमाशंकर सारथी (22 साल)* प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण कर रहा है । पीड़ित युवती बताई कि उसे जब पता चला कि उमाशंकर सारथी अन्य लडकी से शादी तय कर लिया है, तब उसे जाकर बोली कि मेरी जिंदगी क्यों बिगाडे, शादी करो तो वह शादी से इंकार कर दिया । युवती के आवेदन पर थाना प्रभारी सरिया द्वारा दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी के लिये उसके घर दबिश दिया गया जो फरार था, देर रात तक उसके मिलने के ठिकानों पर पुलिस टीम दबिश देती रही जिसे आज बरमकेला क्षेत्र में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर पंडा, आरक्षक महादेव बंजारा, मोहन गुप्ता की अहम भूमिका रही है ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
