बिग ब्रेकिंग : शासन से दगाबाजी पड़ गया भारी..! रात के अंधेरे में नियमों को ताक में रखकर कर रहे थे क्रेशर संचालित, तीन क्रेशर और तीन खदान सील…

IMG-20220616-WA0001.jpg

रायगढ़। माइनिंग विभाग की फिर एक बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है । इस बार रायगढ़ जिले के डिप्टी कलेक्टर रोहित कुमार सिंह के साथ में खनिज विभाग के सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक और खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने कार्यवाही की है । जैसे ही रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह को जानकारी हुई कि खरसिया में अवैध तरीके से क्रेशर संचालित हो रही है , तभी खनिज विभाग के अधिकारी और साथ में डिप्टी कलेक्टर जो अपने नामों से नहीं कामों से जाने जाते हैं , वह खरसिया क्षेत्र के क्रेशरों में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे । वहाँ के क्रेशर और खदान में जाँच किया गया तो उसमें कई सारे अनियमितताएं पाई गई , जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने क्रेशर को सील की कार्यवाही कर दी है और क्रेशर के साथ ही साथ जो खदान चला रहे थे उसको भी बंद करने की सख्त निर्देश दिया गया है ।

क्रेशरों और खदानों के नियमों की उड़ा रहे थे धज्जियाँ –

वही माइनिंग विभाग की जानकारी की माने तो इन क्रेशरों में अवैध तरीके से पत्थर की लेनदेन किया जा रहा था और वही क्रेशर मालिकों द्वारा बगैर रॉयल्टी पर्ची के परिवहन एवं ना ही क्रेशरो में कोई नियम का पालन हो रहा था , जहाँ जैसे ही रायगढ़ के डिप्टी कलेक्टर और माइनिंग विभाग के अधिकारी इन क्रेशर पर घुसे और जांच किये तो बहुत सारे अनियमितताएं पाई गई । यहाँ क्रेशर मालिक कहे या क्रेशर माफिया जो बेधड़क होकर शासन को लाखों नहीं करोड़ों की चूना लगाने में लगे हुए थे । हालांकि जैसे ही रायगढ़ कलेक्टर को इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए माइनिंग विभाग के साथ डिप्टी कलेक्टर रोहित कुमार सिंह को भी भेज दिया गया और डिप्टी कलेक्टर को जैसे ही यहाँ अनियमितता मिली तो क्रेशर को सील कर दिया गया ।

वही इस कार्यवाही के दौरान देखा गया कि जैसे ही डिप्टी कलेक्टर रोहित कुमार सिंह सहायक खनिज अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि यह क्रेशर और खदान अनियमितताएं में चल रही है । यहाँ कोई नियम धर्म का पालन नहीं हो रहा है और ना ही यहां का रजिस्टर मेंटेन है । उसके बाद क्या था सहायक खनिज अधिकारी तो ऐसे ही तेज तर्रार अधिकारियों में माने जाते हैं , चाहे हो अवैध उत्खनन या चाहे कोई करता हो अवैध परिवहन , इनकी नजरों से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है और वहां तो डिप्टी कलेक्टर और खनिज अधिकारी भी मौजूद थे तो इन क्रेशर को कैसे बक्श दिया जाता । इन क्रेशरो को ताला जड़ दिया गया है और इस कार्यवाही में रायगढ़ खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ये भी इनमें से कम नहीं है , जब इनका डंडा चलता है तो अच्छे-अच्छे पानी तक नहीं मांगते चाहे वह गाड़ी पकड़ने के क्षेत्र में हो या फिर सील कार्यवाही करने में । वही इस कार्यवाही के दौरान खरसिया क्षेत्र के नायब तहसीलदार नितेश साहू भी वहां पहुंचे हुए थे और उन्हें तो उस क्षेत्र में हर एक चाहे क्रेशर मालिक हो या हो किसान सभी जानते हैं । वह भी इस कार्यवाही में पहुंचे हुए थे , उन्होंने भी देखा अनियमितताएं पाई गई और डिप्टी कलेक्टर रोहित कुमार सिंह के निर्देश और मार्गदर्शन में इन तीनों क्रेशरों को सील की कार्यवाही कर दी गई है ।

इन क्रेशर और खदान पर हुई है कार्यवाही

मंगल स्टोन प्रा.लि. , डायरेक्टर – कमल गर्ग , निवासी-खरसिया , तह-खरसिया , जिला-रायगढ़ (छ. ग.) की खसरा नंबर 554/2 , 571/2 , 572/1 , 572/2 , 575/2 , 572/4 , 571/4 , 571/1ख , 572/4 , 572/5 , 443 , 571/3 , 571/4 , 444/1 , 540 , 571/4 , 572/4 , 573 एवं 574 ।

महेश कुमार गर्ग , पिता-श्री सुभाष गर्ग , निवासी-खरसिया , तह-खरसिया , जिला-रायगढ़ (छ ग) की खसरा नंबर 534 , 535/1/क , 535/1/ख , 535/1/ग , 535/1/ड (537/3 , 538/4), 535/1/छ ,(537/4 ,536/5) , 535/2(537/1) , 536/5 ,537/2 (538/2 , 536/3) , 536/1 , 538/6 , 638/7 , 538/8 , 538/8 , 538/9 एवं 574 ।

ऋषभ कुमार अग्रवाल , डायरेक्टर , ग्राम – बनिपाथर , तह – खरसिया , जिला – रायगढ़ (छ. ग.) की खसरा नंबर 330 , 331/1 , 33/2 , 332 (360) , 333/1 , 357 , 358 , 358/1 , 333/3 (357 , 358 , 359) , 334 , 369 , 335 (336) एवं 358/2 (357 , 358 , 333/2) ।
इन खसरा नंबरों पर क्रेशर और खदान की क्षेत्र बनाया गया है ।आपको क्रेशर की लीज वाली खदान संचालित करने है तो कई सारे नियमों का पालन करना होता है , लेकिन यहाँ एक भी नियम का पालन नहीं हो रहा था , ना तो यहां कोई बाउंडरी वॉल दिखा , ना ही खदान एरिया में लीज की जो प्रावधान है , जो नियम है , उन नियमों के धज्जियां उड़ाते हुए क्रेशर संचालित किया जा रहा था । हालांकि अभी डिप्टी कलेक्टर और खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा क्रेशर को सील की कार्यवाही कर दी गई है ।

Recent Posts