FIR पर हंगामा: पूर्व IAS ओपी चौधरी के समर्थन में भाजपा उतरी सड़कों पर…फूका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला…

IMG-20220612-WA0025.jpg

रायगढ़ । प्रदेश के पूर्व IAS अफसर भाजपा के प्रदेश मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा कोल माफिया का विडियो पोस्ट किया गया था। जिसके लगभग कई दिन बाद FIR किया गया। जिससे लेकर उनके खिलाफ हुए FIR को लेकर जबरजस्त सियासी हंगामे की खबर प्रदेशभर में आग की तरह फैल गई है। इसी कड़ी में आज रायगढ़ में जिला भाजपा के अह्वाहन पर सैकड़ों की संख्या में महिला, यूथ, व बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक बहुत बड़ा जंगी प्रर्दशन किया।

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से शुरु हुई यह जंगी प्रर्दशन रैली के रुप में निकतले हुये गाधी प्रतिमा से होते हुए सुभाष चौक पहुंचीं फिर वहाँ पर करीबन आधे घंटे तक नारे लगते रहे भूपेश बघेल होश में आओ, मुख्यमंत्री मुर्दा बाद के नारे लगाते रहे।
उधर भारी की संख्या में पुलिस के जवान सुरक्षा को लेकर चौकस थे। प्रर्दशन इतना जबरजस्त था। कि इतनी चिलचिलाती धूप में भी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता महिला, पुरुष वहाँ पर इकट्ठा हो गये थे। इसी दौरान वहाँ पर जैसे ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की कोशिश की तो पुलिस के साथ छिना-झपटी भी हुई। लेकिन किसी तरह पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूक ही दिया। बाद में पुलिस के जावनों ने उसे पानी डालकर बुझाया।
भारतीय जनता पार्टी का आज प्रर्दशन काफी देखने लायक था। रैली काफी दिग्गज नेता मौजूद रहे। जिसमें लैलूंगा के पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया मौजूद थे। पूर्व संसदीय सचिव ने प्रेस से बातचीत की जिसमे उन्होने कहा सरकार के माध्यम से ओ पी चौधरी पर गलत FIR दर्ज किया गया है जहाँ भी सरकार गलत कर रही वहाँ जनता को लोकतंत्र में आवाज उठाने का अधिकार सबको है और काग्रेस के भूपेश सरकार में जिस प्रकार से भ्रष्टाचार हो रहा है चाहे ओ रेत माफिया की बात हो चाहे कोल माफिया की बात हो.. इस मुद्दे को लेकर जनता की बात को उठाना किसी भी प्रकार से गलत नही है।

उनसे पूछा गया कि आज के आंदोलन के बाद अगर FIR वापस नही लिया गया तो क्या करेंगे इसपर उन्होंने कहा पुरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगें। और जबतक जनता के प्रति अन्याय होता रहेगा इस लोकतंत्र में तो हम विपक्ष में रहें या सरकार में रहें हम जनता के हित में काम करेगें।

जिला अध्यक्ष भाजपा उमेश अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि आज का धरना प्रदर्शन ओ पी चौधरी ने वीडियो पोस्ट किया था जो सोशल मीडिया में चर्चित हो रहा था कि कोरबा के कोयला खदान में खुलेआम कोयले की चोरी हो रही है। इलके बाद आईजी ने वहाँ के शासन प्रशासन ने तत्काल संज्ञा में लिया और दो TI को सस्पेन्ड किया और आईजी ने जाँच टीम भी गठीत की थी। जिसमें कई लोग दोषी पाये गए थे. यह पूरा का पूरा एक राजनितिक षड्यंत्र है. और इसमें सरकार की काफी बदनामी हुई है.और इसको ढकने के लिए लोकतंत्र का गला घोट रही है, और अगर ओ पी चौधरी को जेल में ड़लना हो. तो उनके साथ प्रदेश के हजारों कार्यकर्ता भी जेल जाने को तैयार है. उमेश अग्रवान ने मीडिया से बातचित करते हुए भूपेश भघेल से दो टुक शब्दो में चेतावनी दी की ये तो केवल ओ पी चौधरी के खिलाफ FIR की गई है . भारतीय जनता पार्टी का एक- एक कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करे तो भी कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार है. उन्होने जो कार्रवाई की उसकी केवल भारतीय जनता पार्टी नही समाज का हर तबका अचंभित है.

आज के इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व संसदीय सचिव सत्यानंद राठिया, भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, गुरुपाल सिंह भल्ला, अरुणधर दीवान, रविन्द्र भाठिया, गिरधर गुप्ता, पंकज कंकरवाल, अन्शु टुटेजा, सतीश बेहरा, सुरेश गोयल,विनायक पटनायक, मंजूल दीक्षित, केराबाई मनहर, शीला तिवारी नेहा देवांगन, पूनम सोलंकी, गीतांजलि पटनायक, डिग्रीलाल साहू , अमित अग्रवाल, बबल पाण्डे, हरिशचंद राठिया, श्रीकान्त सोमवार, ज्योति पटेल, मुकेश शर्मा, टीकाराम पटेल, प्रमोद गुप्ता, जीवन रात्रे, सुमित शर्मा, अधीश रतेरिया, सुमित कुमार अफरोज डायमंड, सतीश अग्रवाल, सीनू राव, अरविन्द, राधेश्याम राठिया, अरुण, गौतम चौधरी, हेमकान्त साहू, दुलेश्वर साहू, महेश साहू, मुरलीधर पटेल, मनोज प्रधान, मनोज सतपति, अकाश शर्मा, बरत राम साहू, महेश भगत, जतिन साव, उपस्थित थे।

Recent Posts