20 राज्य के 3000 खिलाडियों के सामने जब दहाड़े सारंगढ़ शेर,सब हो गये ढेर…!10 गोल्ड और 3 सिल्वर जीतकर बढ़ाया सारंगढ़ की माटी का मान….

IMG-20220610-WA0091.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। नेशनल शिकारान फुल कांटेक्ट कराते चैंपियनशिप का आयोजन 6 जून से 8 जून 2022 तक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्व मांगलिक भवन शिवरीनारायण में हुआ था, जिसमें देश के के 20 राज्यों से लगभग 3000 खिलाड़ी भाग लिए थे। इन मंजे हुवे खिलाडियों के मध्य सारंगढ़ के फाइटरों ने ऐसे दांव पेंच, पैतरे के हुनर दिखाए की सारी सुर्खिया बटोर ली। नतीजा भी ये रहा की हज़ारों प्रतिभागियों के मध्य प्रतिस्पर्धा मे सबसे ज्यादा मेडल फाइटर क्लब सारंगढ़ को मिला। फाइट मास्टर विजेंद्र यादव एवं महिला कराते कोच को बेहतरीन ट्रेनर के लिए ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

नेशनल सीकारन फुल कांटेक्ट कराते चैंपियनशिप ब्रूस ली स्टाइल में खेला जाने वाला कांटेस्ट था शिवरीनारायण में आयोजित हुवा था, जिसमें भारत के 20 राज्यों से 3000 खिलाड़ी शामिल हुवे थे। यह चैंपियनशिप मात्र 1 मिनट का होता है, इतने अल्प समय मे खिलाडियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करना होता है। यह चैंपियनशिप इतना तेज तर्रार और सुपरफास्ट होता हैं की पलक झपकते ही फेस पे किक का बारिश के साथ पेंच पैर पेंतरे से सामने वाले को धूल चटाना होता है।

इस गेम के बारे मे मिडिया को रूबरू होते फाइट मास्टर राजेश नायक (मि, छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डर) एवं मास्टर विजेंद्र गुडडु ,महिला कोच ने बताया की “जीत उसकी होती है जो मैदान में उतरने का जिगर रखता है”।

उक्त आयोजन में फाइटर क्लब सारंगढ़ के 11 फाइटर मास्टर राजेश नायक छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डर जिन्होंने 40 साल पहले साल रायगढ़ जिला में ब्रूस ली स्टाइल में फुल कांटेक्ट कराते इंट्रोड्यूस किया था, मास्टर विजेंद्र गुड्डू यादव महिला कोच सीमा यादव के नेतृत्व में 11 फाइटर भी प्रतियोगिता मे भाग लिया था। जिसमे सारंगढ़ के प्रिंस यादव जबरदस्त फाइट करके एक मिनट में 10 अंक प्राप्त किया, जबकि उनके अपोजिट को एक अंक नहीं मिला।प्रिंस बॉडी बिल्डर्स कराते पावरलिफ्टिंग कपल का जबरदस्त ट्रेनर भी है। इसलिए प्रिंस यादव को यह है सारंगढ़ फाइटर क्लब का सान कहा जाता है। प्रिंस के साथ ही 11 फाइटरो ने जबरदस्त फाइट करके 7 गोल्ड मेडल, तथा 3 सिल्वर मेडल जीते। गोल्ड विजेताओं मे हिमेश विश्वकर्मा खुशबू रजक, जिया आरीरिले,चांदनी चौहान, झांसी चंद्रा थे सभी को गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

बधाई संदेश –
सारंगढ़ का नाम रोशन करने पर
विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, (उपाध्यक्ष अनु जाति प्राधिकरण), अरुण मालाकार (जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़) , पदमा घनश्याम मनहर (उपाध्यक्ष अनु जाति आयोग), मंजू मालाकार (अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़), सोनी अजय बंजारे(अध्यक्ष नगर पालिका सारंगढ़), रामनाथ सरदार (उपाध्यक्ष नगर पालिका सारंगढ़) किरण यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 3, अनिका विनोद भारद्वाज(जिला पंचायत सदस्य), के के साहू, शिवचरण ठेकेदार, सरिता शंकर चंद्रा(पार्षद) गीता महेंद्र थवाईत (पार्षद) ने शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Recent Posts