AC छोड़ो और इस पंखे से नाता जोड़ो, गर्मी मे देगा शिमला का अहसास, अमेजन मे भी उपलब्ध….

तपती, चुभती और चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. इतनी गर्मी में कूलर भी दम तोड़ रहे हैं. AC ही हैं जो लोगों को राहत दे रहे हैं।
लेकिन महंगे होने के कारण हर कोई AC नहीं खरीद सकता है. इसके अलावा बिजली का बिल भी है, जो इससे ज्यादा आता है. आज हम आपको ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको कम कीमत और कम बिजली खपत के AC जैसी ठंडी हवा देगा. यह जो फैन है वो टेबल फैन या सीलिंग फैन से अलग है. यह पानी की बौछार के साथ ठंडी हवा देता है.
मार्केट में कई तरह के वॉटर स्प्रिकलर फैन्स मौजूद हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. वॉटर स्प्रिकलर फैन हवा और पानी के छींटे का मेल करके आपको ठंडी हवा देता है. यह वैसा ही फैन है, जिसे आपने शादी या पार्टी में देखा होगा.
पानी का छिड़काव करके गर्म हवा को बनाएगा ठंडा
यह एक पावरफुल कूलिंग फैन है. यह पानी का छिड़काव करके गर्म हवा को ठंडा बना देता है. यह फैन घर के अंदर और बाहर दोनों जगह शानदार हवा देता है. फैन को वॉटर टैप से कनेक्ट किया जाता है, फैन में छोटे-छोटे होल होते हैं. वॉटर टैप चालू करने के बाद जैसे ही आप फैन ऑन करेंगे तो पानी की बौछार के साथ तेज हवा देगा. खास बात यह है कि आप एडजेस्ट कर सकते हैं कि आपको कितना स्प्रिकलर चाहिए. आप अपने हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं.
अमेजन पर भी उपलब्ध
DIY क्राफ्टर्स फैन अमेजन पर उपलब्ध है. इस फैन की वैसे तो कीमत 4,197 रुपये है, लेकिन इसको आप अमेजन से 2,587 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ आपको पाइप, टैप कनेक्टर भी मिलेगा।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

