एक दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी हुवा कोरोना पॉजिटिव, भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर कोरोना का साया..

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज पर कोरोना का मामला आ चुका है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस वजह से उन्हें दिल्ली में खेले जा रहे पहले टी-20 में टीम में शामिल नहीं किया गया।
मार्करम हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा थे। वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे। टॉस में दौरान कप्तान तेम्बा बावुमा ने खुलासा किया कि दक्षिण अफ्रीकी ओपनर मार्करम पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने दो जून को भारत पहुंचने के बाद बाकी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की तरह पहला कोविड टेस्ट पास कर लिया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
मार्करम की जगह ट्रिस्टियन स्टब्स को मौका बावुमा ने टॉस के दौरान कहा- एडेन चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी जगह ट्रिस्टियन स्टब्स को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। उनके पास अच्छी शुरुआत करने का मौका है।
बीसीसीआई ने इसी सीरीज से पहले खिलाड़ियों को बड़ी राहत दी थी। बोर्ड ने घरेलू सीरीज से बायो-बबल के नियम को खत्म कर दिया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को मुश्किल क्वारंटीन का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि, बीसीसीआई ने बाकी शर्तों को जारी रखा था कि खिलाड़ियों को एकजुट होने पर दो बार कोरोना टेस्ट कराना होगा।
मार्करम भारत पहुंचने के बाद दूसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों से भी मिले होंगे। ऐसे में बाकी खिलाड़ियों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन पहले मैच को जारी रखा गया। बीसीसीआई का मानना था कि बायो-बबल मानसिक रूप से काफी थकाऊ होता है। आईपीएल के बाद खिलाड़ियों को राहत दी गई थी। हालांकि, अब कोरोना का मामला सामने आने के बाद सीरीज पर खतरा मंडराने लगा है।
19 जून तक चलेगी टी20 सीरीज दक्षिण अफ्रीकी टीम नौ जून से 19 जून के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरा मैच कटक, तीसरा विशाखापट्टनम, चौथा राजकोट और पांचवां बेंगलुरु में होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम 2019 के बाद पहली बार भारत में टी20 सीरीज खेल रही है।
भारत में अफ्रीका का रिकॉर्ड शानदार दक्षिण अफ्रीका ने अब तक दो बार भारतीय जमीन पर टी20 सीरीज में खेली हैं। 2015 में तीन मैचों की सीरीज में अफ्रीकी टीम 2-0 से जीती थी। उसके बाद 2019 में तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी थी। दोनों टीमों के बीच छह टी20 सीरीज खेली जा चुकी है। इस दौरान टीम इंडिया तीन और दक्षिण अफ्रीका दो सीरीज में जीती है।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

