सारंगढ़ मे विभागीय योजनाओं एवम कार्यालयीन गतिविधियों में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही, तमाम गतिविधियों मे जनसहभागिता सुनिश्चित कर शिक्षा के स्तर को बढ़ाएंगे उपर – आरके कश्यप(B.E.O.)

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़: सारंगढ विकासखण्ड मे शिक्षा व्यवस्था और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत सफल क्रियान्वयन मेरी पहली प्राथमिकता होगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, तकनीकी और प्रयोगात्मक शिक्षा के साथ समुदाय को विद्यालय से जोड़ने एवम सहभागिता सुनिश्चित करने हरसम्भव प्रयास किया जाएगा। कोरोना कालखण्ड मे हुई लर्निंग लॉस को कम करने, लर्निंग आउटकम के मापदंडों के अनुसार विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में उपलब्धि स्तर प्राप्त करने विशेष कार्ययोजना बनाकर जमीनी स्तर पर सार्थक पहल करने पुरजोर कोशिश किया जाएगा। कार्यालयीन कामकाज मे गतिशीलता एवम पारदर्शिता प्राथमिकता होगी। उक्त विचार विकासखण्ड के नए शिक्षा अधिकारी आरके कश्यप ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यालयीन अधिकारी/ कर्मचारियों के साथ विभागीय कामकाज की समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। विदित हो कि राज्य सरकार के स्थानांतरण प्रक्रिया के अनुरूप यहाँ पदस्थ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरएन सिंह का स्थानांतरण रायगढ़ विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगी तराई में प्राचार्य के रूप मे किया गया है। और उनके स्थान पर पामगढ़ विकासखण्ड के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मे
पदस्थ रहे रामकुमार कश्यप को नए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के रूप में पदस्थापना किया गया है/नवागत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कश्यप ने कहा कि पारदर्शी एवम गुणवत्तापूर्ण तरीके से विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाएगा। विभागीय एवम विद्यालयीन एवम तमाम गतिविधियों मे जनसहभागिता सुनिश्चित कर शिक्षा के विविध आयामों में उपलब्धि प्राप्त करने हेतु विशेष प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए हम सब मिलजुलकर कार्य करेंगे। बीईओ कश्यप ने आगे बताया कि सामूहिक सहयोग एवम परस्पर समन्वय से नौनिहालों के बेहतर और सुखद भविष्य के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने उपस्थित अधिकारी /
कर्मचारियों से कहा कि निवृतमान बीईओ के द्वारा विकासखण्ड में किये गए नवाचारी शिक्षा व्यवस्था एवम विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में किये गए महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा मे सकारात्मक पहल किया जाएगा। बीईओ कश्यप ने कहा कि विभागीय योजनाओं एवम कार्यालयीन गतिविधियों में किसी
प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी शिक्षा सत्र में सभी स्तर के स्कूलों में तकनीकी युक्त शिक्षा, प्रयोगात्मक एवम चित्रात्मक शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाएगा। भाषा एवम गणित के शिक्षा के लिए नवीन तकनीकी ज्ञान को जमीनी स्तर पर साकार करने विशेष कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग, गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन और टीएलएम उपकरणों के माध्यम से पठन पाठन सुनिश्चित किया जाएगा। बीईओ कश्यप ने कहा कि शिक्षा के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों एवम समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए विद्यालय प्रबंधन समिति एवम समुदाय को विद्यालय से जोड़ने की सार्थक पहल किया जाएगा। नवागत बीईओ ने कहा कि जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन में एवम जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में विकासखण्ड में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए मिलजुलकर काम करने प्रतिबद्धता जाहिर किये। विदित हो कि बीईओ कश्यप को प्रशासनिक कार्यो एवम पठन पाठन की सुदीर्घ अनुभव है। यहाँ पदस्थापना होने के पूर्व वे बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड में लगभग पौने दो साल तक शिक्षा
अधिकारी के रूप में कार्य करने का विशेष अनुभव है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

