सारंगढ़ ब्रेकिंग: सारंगढ़ के इस गाँव मे पकड़ाया अवैध महुवा शराब का जखीरा, 440 लीटर महुआ शराब जप्त और 500 किलो महुआ लाहन नस्ट….
रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में और सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल के निर्देशन में अवैध महुआ शराब विक्रेताओं पर लगातार कार्रवाई आबकारी उड़नदस्ता टीम करती आ रही है।। परंतु आज दिनांक 9-6-2022 को आबकारी उड़नदस्ता टीम को उस समय बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर अवैध महुआ शराब के लिए कुख्यात सारंगढ़ क्षेत्र में कनकबीरा चौकी के अंतर्गत रामटेक ग्राम में छेदीलाल सारथी के घर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब एवं महुआ लहान की सूचना पर दबिश दी गई.. जब घर की तलाशी ली जाने लगी महुआ शराब और महुआ लाहन का जखीरा देखकर आबकारी उड़नदस्ता टीम के होश उड़ गए,, घर में बड़े-बड़े प्लास्टिक के ड्रम में महुआ शराब एवं महुआ लहान भरे पड़े थे,, प्लास्टिक के ड्रमों में भरा हुए शराब लगभग 440 लीटर पाया गया तथा लगभग 500 किलो महुआ लाहन मौके पर ही नष्ट किया गया।। शराब की मात्रा इतनी अधिक थी की आबकारी टीम को पिकअप वाहन बुलाकर अवैध महुआ शराब को लोड करना पड़ा।।
आरोपी छेदुलाल सारथी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क(च )34(2)59(क)के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से माननीय न्यायालय ने जेल दाखिल का आदेश दिया।।
उक्त कार्यवाही आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई एवं हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक सुंदरलाल प्रधान प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक कन्हैयालाल साहू निर्मल साव अजय कसेर,फिरुलाल चौहान एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का सरोज कंवर उपस्थित रहे।।
- लैलूंगा सीएचसी बना एनक्यूएएस प्रमाणित पहला स्वास्थ्य संस्थान…टीमवर्क और मजबूत नेतृत्व से संभव हुई उपलब्धि, मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ.. - January 30, 2026
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
