भारत को मिला एक और माउंटेन मैन: पत्नी को लाना पड़ता था 2 कि.मी. दूर से पानी, तो पति ने पहाड़ को ही खोदकर बना दिया कुआं…
मध्य प्रदेश के सीधी में एक युवक ने अपनी पत्नी के लिए पहाड़ पर कुआं बनाया है. युवक ने पहाड़ को तोड़कर कुआं खोद दिया है. उसने कहा कि- “मुझे अपनी पत्नी की परेशानी देखी नहीं गई, इसकी वजह से मैंने चट्टानों से घिरे पहाड़ को तोड़कर 20 फीट चौड़ा 60 फीट गहरा कुआं बना दपड़ा मध्य प्रदेश के सीधी जिले मेंएक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के लिए पहाड़ पर ही कुआं बना दिय. पत्नी की याद में ऐसे कई लोग हैं, जो असंभव को भी संभव कर देते हैं. शाहजहां ने मुमताज की याद में संगमरमर का ताजमहल बनवा दिया, तो वहीं बिहार के दशरथ मांझी ने पत्नी की याद में पहाड़ तोड़कर रास्ता निकाल दिया. सीधी जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत बरबंधा में पत्नी की पानी लाने की विवशता को देखकर एक पति ने पहाड़ तोड़ कर कुआं बना दिया. तीन हजार की आबादी वाले इस गांव में लोग अभी भी पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं.
पत्नी के लिए पहाड़ तोड़कर बनाया कुआं-
पहाड़ पर बनाया कुआं: 40 साल के हरि सिंह ने बताया कि पत्नी सियावती पानी को लेकर वे काफी परेशान रहती थी. उनकी पत्नी को 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था. उसने कहा कि- “मुझे अपनी पत्नी की परेशानी देखी नहीं गई, इसकी वजह से मैंने चट्टानों से घिरे पहाड़ को तोड़कर 20 फीट चौड़ा 60 फीट गहरा कुआं बना दिया”. इसके साथ ही हरि सिंह ने बताया कि थोड़ा बहुत पानी मिल गया है, लेकिन जब तक समुचित उपयोग के लिए पानी नहीं मिल जाता तब तक ये कुआं खोदने का कार्य लगातार जारी रहेगा. ये कार्य तीन साल से लगातार जारी है.
परिवार की मदद से खोदा जा रहा कुआं: इस कुंआ खुदाई के कार्य में 3 साल से उनकी पत्नी सियावती और दो बच्चे और एक बच्ची उनकी मदद में लगे हुए हैं. थोड़ा-थोड़ा करके उन्होंने अपनी पत्नी की परेशानी को दूर कर दिया है. हरि सिंह ने बताया कि शुरू में ये कार्य बहुत कठिन लग रहा था, क्योंकि पूरा का पूरा पत्थर तोड़ना पड़ रहा था. मिट्टी की परत एक भी नहीं थी. ऐसे में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
