पत्थलगांव/ गोयल सायकल स्टोर में चोरों ने दिया बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम.. दुकान में सेंधमारी कर ले उड़े 6.5 लाख रुपये….

dsfddfs-1.jpg

पत्थलगांव। पत्थलगांव में शहर के मध्य स्थित गोयल सायकल स्टोर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । चोरों ने बीती रात करीब 1:30 बजे दुकान के पीछे से सेंधमारी कर दुकान में रखें तक़रीबन 6.5 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि पत्थलगांव नगर के मध्य इंदिरा चौक में गोयल सायकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान स्थित हैं जहाँ चोरों ने इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। इस घटना से व्यापारी वर्ग दहशत में है। सूचना के बाद एसडीओपी मयंक तिवारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं । दुकान के अगल-बगल लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगालने में जुटी है। वहीं जिले से डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है।

Recent Posts