बॉक्स ऑफिस पर कमल हासन ने लाई सुनामी, पहले ही दिन तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, देखते रह गए सारे स्टार्स…

vikram-56.jpg

मुंबई। साउथ सुपरस्टार कमल हासन कि फिल्म विक्रम ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। दर्शकों को ये फिल्म काफी ज्य़ादा पसंद आ रही है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक विक्रम ने अकेले तमिलानाडु से 23 करोड़ की कमाई की है। जो अपने आप मे एक बड़ा नंबर है।

विक्रम ने हिंदी भाषा को छोड़ बाकि सभी भाषाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। दुनियाभर से इस फिल्म ने तकरीबन 55 करोड़ के आस पास की कमाई की है। जो तमिल सिनेमा की ऐसी फिल्म के लिए बड़ी बात है।

विक्रम का बीजीएम मास लेवल का है जिसे सुनकर रोता हुआ आदमी नाचने लग जाए। बाकि कमल, फहाद और सेतुपति का काम इस फिल्म में अलग लेवल का है। जिसे टच कर पाना हर किसी के बस में नहीं है।

Recent Posts