“रायगढ़ टाईम्स” एक साल-बेमिशाल.. एक वर्ष मे 550000+ पाठकों ने दिया प्यार… देखें गूगल एनालिस्टिक्स रिपोर्ट्स…..

20220601_123415.jpg

जगन्नाथ। जो बिना किसी भेद भाव के लोगों का सच जनता के सामने रूबरू करवाता है, बहुत लोगों की नज़र में वो पत्रकार/ मिडिया गलत बन जाता है वाली कहावत अब धीरे-धीरे धूमिल होते जा रही है। “रायगढ़ टाईम्स” रायगढ़ जिले से संबंधित उन तमाम खबरों को स्थान दे रहा है, जिन्हें शायद कभी स्थान ही नहीं मिलता ! जनता को गली-गली की खबरें सुलभता से उपलब्ध करा रहे हैं.कोई खबर को बिना तोड़ मरोड़ कर, निष्पक्ष और सटीक जानकारी को आम जन तक पहुँचाने मे रायगढ़ टाईम्स सफल रहा,
अपने शहर, कस्बे व ग्राम से संबंधित प्रमुख घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर रायगढ़ जिलेवासियों तक सटिकता से पहुंचाया, जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र व समाज के लिए किए गए प्रमुख कार्यों की जानकारी भी जनता तक पहुंचाई, इसलिए महज एक साल मे 550000+ पाठकों तक अपनी पहुंच बनाने मे कामयाब रहा।

रायगढ़ टाईम्स के बने 42 पर्सनल ग्रुप-

रायगढ़ जिले घर आम जनता तक सभी छोटी से बड़ी घटनाओं को निष्पक्षता पूर्वक पहुंचाने एवं जनता की आम समस्याओं को जो बड़े नाम वाले समाचार चैनलों द्वारा किसी करणवश नही पहुंचाया जाता उन खबरों को भी प्रशासनिक स्तर पर पहुंचाने, एवं सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से रायगढ़ टाईम्स की शुरुवात महज 1 ग्रुप से की गयी थी। लेकिन आम जनता की खबर, निष्पक्षता और साटिकता ने आज 1 वर्ष मे रायगढ़ टाईम्स को 42 ग्रुपों तक पहुंचा दिया है। इसके अलावा टेलीग्राम चैनल मे भी 600+ पाठक प्रत्यक्ष रूप से चैनल के साथ जुड़े हैँ। इसके अलावा कोई भी न्यूज़ अन्य 100+ न्यूज़ एवं अन्य ग्रुपों मे भी पहुंचता है। इस तरह यह कह सकते हैँ की हमारी मेहनत और पाठकों के प्यार से ही ये मुकाम हासिल हो पाई है।

विज्ञापन के लिए बना सबसे सस्ता माध्यम –

आज का युग विज्ञापन का युग है,बिना विज्ञापन के आप ना तो फेमस हो सकते हैँ ना ही आपकी पहचान आम जनता की पहुंच सकती है। इसलिए आज लगभग हर प्रोडक्ट पर बड़े बड़े नामचीन कलाकारों से या बड़े नामचीन चेहरों से मोटे रकम देकर प्रचार प्रसार, समाचार पत्रों, टीवी, रेडिओ, पोस्टर बैनर इत्यादि के माध्यम से कराया जाता है। स्कूल, कॉलेज, दुकान, कोचिंग, सेवा इकाई, शुभकामना संदेश, अपने किसी
टीवी में प्रचार देख देख कर हमें बहुत सारे प्रोडक्ट की जानकारी मिलति है और उसे हम बड़े ब्रांड के रूप में जानते हैं ठीक उसी प्रकार आज रायगढ़ टाईम्स के माध्यम से एक रायगढ़, सारंगढ़, बरमकेला, सरिया,बिलाईगढ़, खरसिया, तमनार, सराईपाली, लैलूंगा, घरघोड़ा,सरसिवा, चंद्रपुर, बरगढ़ सहित आसपास क्षेत्रो मे अपने प्रतिस्ठानो, सेवाओं की जानकारी भी घर बैठे हज़ारों लाखों तक पहुंचा सकते हैँ वो भी अन्य माध्यम से बहुत कम दर पर। अपने छोटे विज्ञापन के साथ आप निश्चित ही बड़ा मुनाफा कमा सकते हैँ अर्थात आप प्रतिदिन 2000 से 7000 लोगों तक डाइरेक्ट अपना पहुंच बना सकते हैँ अर्थात एक महीना मे 50000 से 200000 लोगों तक।

पाठकों के हित का रखेंगे सदैव ध्यान – जगन्नाथ बैरागी

पत्रकारिता में स्वतंत्रता एक बड़ी चुनौती है। वैसे इस क्षेत्र में चुनौतियों का सिलसिला कोई नई बात नहीं है। कारपोरेटर एवं सरकारी दबाव के बीच नैतिक पत्रकारिता करना आज के परिवेश में बड़ी समस्या बनकर उभरी है, जिससे कई खबरें या तो दब जाती है या फिर कई खबरों को दबा दिया जाता है। फिर भी तमाम मुश्किलों के साथ हमने निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुवे आपके समक्ष खबरों को पहुंचाया। आप सभी पाठको का अपार प्यार और समर्थन हमे और मजबूती देगी तथा हम आपके उम्मीदों पर खरा उतरने की पुरी कोशिश करेंगे।

Recent Posts