छत्तीसगढ़ के किसान छविराम निषाद के खेत की जमीन से निकला पीतल का बड़ा हंडा….हंडे का वजन लगभग 25 किलो..गाँव मे फैली सनसनी…..
धमतरी। एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जो पुरानी यादों को ताजा करता है, जिसमें हंडे का जिक्र होता था, जिसमें कीमती सामान भरे होने की बाते कही जाती थी. मालूम हो कि मंगलवार को मगरलोड करेली बड़ी क्षेत्र के ग्राम नवागांव बुडेनी के ग्रामीण छविराम निषाद के खेत में एक पीतल का बड़ा बर्तन हंडा मिला जोकि लगभग 25 किलो का होगा. उसे जब ग्रामीणों ने देखा तो हंडे का जिक्र सामने आने लगा और तरह तरह की बातें होने लगी. हालांकि जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके भीतर झांका तो उसमें नारियल और कौड़ी के सिवाये कुछ भी नहीं था। इस मामले को तंत्र मंत्र का चक्कर भी बताया जा रहा था, फिर यह भी चर्चा थी कि खेत में इतना बड़ा बर्तन आया कहां से. इसे यहा कौन और किस मकसद से लेकर आया था और क्या बाहर निकाल कर इसे यहीं छोड़कर चला गया? बहरहाल इस मामले से गांव में सनसनी फैली हुई है. इस सम्बंध में चौकी प्रभारी सन्तोष सिंह ने बताया कि खेत में पीतल का बर्तन हंडा मिला है, जिसके भीतर नारियल समेत कुछ कौड़ी वगेरह पाई गई है. मामले की जांच की जा रही है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
