रायगढ़:तालाब में नहाती किशोर बालिका का फोटो खींचकर युवक ने किया छेड़खानी, फोटो हुआ वायरल तो खरसिया पुलिस ने आरोपी युवक को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा रिमांड…
रायगढ़। दिनांक 29.05.2022 को थाना खरसिया में रिपोर्टकर्ता उसकी 17 वर्षीय लड़की के साथ नवरतन पटैल द्वारा छेड़खानी कर उसके नहाते समय की फोटो को व्हाटसअप पर वायरल करने की रिपोर्ट दर्ज कराया । रिपोर्टकर्ता बताया कि दिनांक 29.05.2022 को अंजान नम्बर से उसके मोबाइल पर उसकी बेटी का तलाब पर नहाते समय ली गई तस्वीर व्हाटसअप पर आया । तब उसने नम्बर का पता लगाया और अपनी बेटी से पूछा तो बताई कि करीब 15 दिन पहले गांव के तालाब पचडी के पास नवरतन पटैल इसका फोटो खींच रहा था जिसे देखकर मना की तो वह आकर हाथ बांह पकड़कर अश्लील बांते कहकर छेड़खानी किया । रिपोर्टकर्ता के लिखित आवेदन पत्र पर उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर द्वारा आरोपी नवरतन पटैल (25 साल) के विरूद्ध धारा 354, 354 (ग), 509 बी भादवि व 8, 12 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर बालिका का महिला विवेचक से कथन कराया गया तथा तत्काल हमराह स्टाफ के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिये उसके गांव रवाना हुये ।
आरोपी पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिससे मोबाइल आदि की जप्ती कर आरोपी को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर, आरक्षक जयसिंह सिदार, दशरथ लाल सिदार की अहम भूमिका रही है ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
