रायगढ़: बिजली तार से मछली मारने गये 15 वर्षीय बालक राजू खुद आ गया करंट के चपेट मे, हुई दर्दनाक मौत…

रायगढ़ । दिनांक 25.04.2022 को थाना कापू में मृतक राजू खूंटे पिता बनमाली खूंटे उम्र 15 वर्ष साकिन ग्राम समनिया थाना कापू के मृत्यु के संबंध में मृतक के पिता द्वारा मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया गया । सूचनाकर्ता बताया कि मृतक राजू खूंटे गांव के सुनील खूंटे, माधव रात्रे और मौसम कुर्रे के साथ सुबह करीब 11.00 बजे गांव के डिपापारा नदी किनारे मछली मारने गये थे, मछली मारने के लिये नदी में बिजली करेंट बिछाकर रखे थे जिसमें राजू खूंटे बिजली करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई । घटना के संबंध में थाना कापू में मर्ग कायम कर गवाहों का कथन लिया गया जिसमें गवाह बताये कि मृतक राजू खूंटे खुला बिजली तार को हुकिंग किया तो उनके साथ गये सभी लोग उसे मना कर बोले कि मत लगाओ इससे कोई दुर्घटना हो सकती है , तब राजू हुकिंग किया हुआ तार को नदी से हटाने लगा इसी बीच अचानक राजू बिजली करेंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई । जांच पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 304 भादवि का होना पाये जाने से राजू खूंटे पर अपराध कायम किया गया है, जांच बाद डायरी फाईल किया जावेगा ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

