पूरे प्रदेश में इतने घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, यहां डीलर्स एसोसिएशन ने बैठक के बाद लिया फैसला…

राजस्थान में पेट्रोल डीलर्स के विरोध के चलते राज्यभर में मंगलवार को पेट्रोल पंप तीन घंटें के लिये बंद रहेंगे। डीलर्स एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी । राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोशिएशन (आरपीडीए) के आह्वान पर राज्यभर के लगभग 6700 पेट्रोल पंप रात 8 बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेंगे और इस दौरान कोई भी डीलर डिपो से ईंधन नहीं खरीदेगा।
आरपीडीए के अध्यक्ष सुनीत बगई ने एक बयान में बताया कि यदि पेट्रोल पंप डीलर्स की मांगों को नहीं माना गया तो एसोसिएशन की बैठक के बाद राष्ट्रीय स्तर पर बंद करने का आह्वान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप डीलर्स की मांगों में तुरंत डीलर्स मार्जिन को बढाने, राज्य के सभी जिलों में ईंधन की कीमत एक समान होने और उत्पाद शुल्क में कमी पूर्व में तय की गई कीमत नीति के अनुरूप की जाये शामिल है।
बगई ने कहा कि.पडौसी राज्यों में ईंधन की कीमत राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से बहुत कम है जिसके कारण अधिकांश पंप बंद होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि पडौसी राज्यों में राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के मुकाबले ईंधन पांच रूपये से 10 रूपये सस्ता है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

