रायगढ़ जिले का उत्कृष्ठ कोचिंग सेंटर मोक्ष IAS 12 वीं टॉपर कुंती साव को निःशुल्क कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी…संस्थान ने बिटिया कुंती को किया सम्मानित…..संस्थान के शिक्षकों ने बताया UPSC परीक्षा की तैयारी का रहस्य पढ़ें.…
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। रायगढ़ जिले मे सिविल सर्विसेस की तैयारी कराने वाली उत्कृष्ठ संस्थान मोक्ष IAS ने 12 वीं की टॉपर रायगढ़ माटी पुत्री कुंती साव को सम्मानित किया। तथा कुंती साव एक उनके भविष्य के योजनाओं के बारे मे विस्तृत चर्चा किया। बातों ही बातों मे कुंती साव ने स्नातक उपरान्त संचालक के.डी. सर और दिलीप मंथन सर को भविष्य मे सिविल सर्विस की तैयारी कर देश एवं समाज सेवा करने की सपनो के बारे मे भी बताया। और तैयारी के लिए मार्गदर्शन की कमी को भी संस्थान के शिक्षको को जानकारी दी।

मोक्ष IAS निःशुल्क कोचिंग देकर देगा कुंती के सपनो की उड़ान मे साथ-
रायगढ़ की गौरव बिटिया कुंती साव के भविष्य मे सिविल सर्विसेस की तैयारी करने की इक्छा की जानकारी और देश और समाज सेवा के प्रति लगन को देखते हुवे मोक्ष IAS ने कुंती साव को निःशुल्क कोचिंग देने का निर्णय लिया। इस निर्णय से ना सिर्फ कुंती साव बल्कि उनके परिवार और शिक्षकों ने भी मोक्ष IAS संस्थान को सराहा।
परीक्षा कठिन है पर नामुमकिन नही – के.डी. सर –
संचालक के डी सर ने कुंती को बताया की हर साल यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकरण करते हैं, जिसमें से लगभग 10 हजार उम्मीदवार मुख्य के लिए योग्य होते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा थोड़ी कठिन होती है, लेकिन आप टाइम मैनेजमेंट, स्टडी प्लान और पूरा ध्यान लगाकर यूपीएससी की तैयारी कर लें तो आप यूपीएससी आईएएस परीक्षा में टॉप कर सकते हैं।
अभी से तैयारी करोगे तो जरूर सफल होगे – दिलीप मंथन सर
संचालक दिलीप मंथन सर ने कुंती को बताया की यूपीएससी पास करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 22 साल से 28 साल की होती है। ऐसे में अगर आप 10वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी करते हैं तो यह बहुत जल्दी होगी, आपको 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी करनी चाहिए। जब आप ग्रैजुएशन के फाइनल ईयर में आएं तब आप यूपीएससी की तैयारी करने के लिए एक दम परफेक्ट होते हैं। इसके लिए आपको कोर्स मटेरियल की जानकारी पहले प्राप्त करनी होगी, अखबार जरूर पढ़ें,ओल्ड प्रश्नपत्र सोल्व करें,एनसीईआरटी पुस्तक पढ़ें,डिटेल नोट्स तैयार करें,अभ्यास टेस्ट सीरीज देखें, और् अंत मे रिवीजन जरूर करने की सलाह दी।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
